• img-fluid

    हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता, बोले- हम पाकिस्तान क्यों जाए

  • July 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) की मेजबानी गत चैंपियन पाकिस्तान (Pakistan) के पास है। इस आईसीसी इवेंट (ICC Events) का आगाज अगले साल फरवरी में होना है, मगर टीम इंडिया (Team India) यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और आईसीसी से इसे हाईब्रिड मॉडल पर खिलाने की गुहार लगाएगी। हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुकला का कहना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या ना जाने का फैसला सरकार करेगी।

    अब इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। भज्जी ने पाकिस्तान में टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में लगभग हर दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। ऐसे में टीम इंडिया का वहां जाना सही नहीं है। भज्जी बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने वाले बयान के पक्ष में हैं।


    हरभजन ने आईएएनएस से कहा, “भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है। पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं कि लगभग हर दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मुझे नहीं लगता कि टीम के लिए वहां जाना सुरक्षित है। बीसीसीआई का रुख बिल्कुल सही है और हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। मैं बीसीसीआई के रुख का समर्थन करता हूं।”

    पीसीबी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी देश के बाहर कराने के मूड में नहीं है। पीसीबी ने भारतीय टीम के सभी मैच बॉर्डर के करीब लाहौर में कराने और टीम इंडिया को तगड़ी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

    वहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया से पाकिस्तान आने की गुहार लगा रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो यह टूर्नामेंट उनके बिना भी हो सकता है।

    Share:

    युद्ध में मारे गए यूक्रेनी सैनिकों के अंग बेचता है रुस, तुर्किये के राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील

    Fri Jul 26 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। यूक्रेन (Ukraine)के एक युद्धबंदी सैनिक (prisoner of war soldier)की पत्नी ने रूस पर बड़े आरोप(Big allegations on Russia) लगाए हैं। उनका कहना है कि रूस मरे हुए सैनिकों के शरीर से(from the bodies of soldiers) कई अहम अंगों को चोरी कर रहा है और उन्हें बेच रहा है। उन्होंने रूस और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved