img-fluid

केजरीवाल के बयान पर हरभजन सिंह ढाथ ने जताई आपत्ति, कहा- भ्रष्टाचार में पकड़े गए नेताओं की शहीदों से तुलना क्यों?

October 18, 2022

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और मंत्री सत्येंद्र (Satyendra Kumar Jain) की तुलना शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) से किए जाने पर स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) के करीबी रिश्तेदार हरभजन सिंह ढाथ (Harbhajan Singh Dhath) ने आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा कि फ्रीडम फाइटर के साथ किसी की बराबरी नहीं करनी चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरभजन सिंह ढाथ ने कहा, ”भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए नेताओं की तुलना शहीदों से क्यों की जा रही है? वह इससे क्या राजनीतिक लाभ चाहते थे? आपकी जो भी लड़ाई है, उसे राजनीतिक रूप से लड़ें.”


क्या कहा था केजरीवाल ने
दरअसल, दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को बुलाए जाने पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी सरकार के मंत्रियों की तुलना शहीद भगत सिंह से की थी. उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को आज का भगत सिंह करार दिया था.

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था, ”जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं.”

भगत सिंह के रिश्तेदार ने क्या कहा
एएनआई से शहीद भगत सिंह के करीबी रिश्तेदार हरभजन सिंह ढाथ ने कहा, ”जितने आजादी की लड़ाई में फ्रीडम फाइटर्स हैं, उनके साथ किसी की बराबरी न करो, उनका मिशन और था. उनका ये नहीं था कि हमें सत्ता में आना है, नहीं तो वो सर्वाइव कर सकते थे, फांसी के रास्ते पर नहीं जाते. चंद्रशेखर आजाद हों या राजगुरु हों या वीके दत्त हों, वो भी सर्वाइव करके आजादी के बाद सत्ता का सुख भोगते और आप लोगों के जो हालात हैं, पंजाब के हालात को देख लो, यहां बने हुए हैं, आप उसके ऊपर कंसन्ट्रेट करिए.”

डाथ ने कहा कि यह केवल भगत सिंह के बारे में नहीं है, बल्कि किसी की तुलना अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगत सिंह की सोच का पालन किया जानना चाहिए लेकिन उनके साथ किसी की बराबरी नहीं करनी चाहिए.

सत्येद्र जैन की तुलना भगत सिंह से करने पर यह बोले ढाथ
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाथ ने कहा, ”भगत सिंह से सत्येंद्र जैन की तुलना करने से ज्यादा शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती है. वह महीनों से जेल में बंद हैं और अदालत उन्हें जमानत देने से इनकार कर रही है और आप उनकी तुलना भगत सिंह से करते हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं होगी अगर आप उनकी (भगत सिंह की) सोच का पालन करेंगे लेकिन किसी की बराबरी भगत सिंह के साथ न करें.”

पंजाब की स्थिति को लेकर AAP पर साधा निशाना
ढाथ ने कहा, ”लोग आपको पंजाब की सत्ता में लाए लेकिन अगर वे आपको सत्ता में ला सकते हैं तो वे यह भी जानते हैं कि कैसे आपको हटाएं. पंजाब की स्थिति दयनीय है. यह सोचा भी नहीं था कि आप सत्ता में आने के बाद पंजाब में कुछ ऐसा करेंगे.”

हरभजन सिंह ढाथ ने कहा, ”हमने पहले भी देखा है कि उन्होंने चुनाव से पहले उनका नाम लिया. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि आपको इसकी क्या जरूरत थी? लोग भगत सिंह को जानते हैं, उन्हें राजनीतिक पार्टियों से पहचान की जरूरत नहीं है. देशभर के लोग उनका सम्मान करते हैं और उन्हें एक आदर्श मानते हैं.”

Share:

फेस्टिव सीजन में इन गाड़ियों पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्‍ली। दीपावली (Diwali) का पर्व शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में ग्राहकों को रिझाने के लिए कार कंपनियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप सस्‍ती एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो इस फेस्टिव सीजन (festive season) आपको भारी बचत हो सकती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved