जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ (Toxic Substance) खाने से 14-वर्षीय एक किशोरी की मौत (Death of Teenager) हो गई। उसके परिजनों ने दावा किया कि एक शिक्षक सहित चार लोग उसे परेशान कर रहे थे और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर कटंगी पुलिस थाना क्षेत्र के भामका गांव में हुई।
कटंगी पुलिस थाना की प्रभारी रितु उपाध्याय ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘लड़की के जहरीला पदार्थ खाने का संदेह है और उसे शनिवार को परिजन मृत अवस्था में जबलपुर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले आए थे। आज पोस्टमार्टम किया गया और रिपोर्ट का इंतजार है।’’हालांकि, परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चार लोग उनके घर में घुस आए, लड़की की पिटाई की और उसे जहर खाने पर मजबूर किया।
उसने आरोप लगाया, ‘‘यह भी कहा जा रहा है कि उसके साथ बलात्कार किया गया होगा और उसकी हत्या कर दी गई होगी। एक शिक्षक सहित चारों लोग भामका गांव के हैं।’’
इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved