हरारे। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (95), कप्तान मोमिनुल हक (70) और महमूदुल्लाह (नाबाद 54) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश (Bangladesh) ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच (Test Match) के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में आठ विकेट पर 294 रन बनाए।
स्टंप्स तक महमूदुल्लाह 141 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 54 और तस्किन अहमद 15 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी ने तीन विकेट लिए जबकि डोनाल्ड त्रिपानो और विक्टर निआउची ने दो-दो विकेट लिए। रिचर्ड नगाराव को एक विकेट मिला।
इससे पहले, बांग्लादेश (Bangladesh) टॉस जीतकर जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत से उबरकर स्टंप्स तक अच्छी स्थिति पर पहुंचा। बांग्लादेश (Bangladesh) की पारी में लिटन ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह शतक से चूक गए और 147 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए।
उनके अलावा मोमिनुल ने 92 गेंदों पर 13 चौकों के सहारे 70 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी में शादमान इस्लाम ने 23 और मुशफिकुर रहीम ने 11 रनों का योगदान दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved