img-fluid

हरल्ली कांग्रेस के पास अब इंदौर में उम्मीदवारों का टोटा… कौन लड़ेगा लोकसभा

December 04, 2023

  • भाजपा ने भी दिया कांग्रेसमुक्त इंदौर का नारा, पुरानों के साथ पहली बार उतरे नए चेहरे भी नहीं कर सके कमाल, अधिकांश की बुरी तरह हार

इंदौर (Indore)। बीते अनेक वर्षों से इंदौर में कांग्रेस सभी प्रमुख चुनाव लगातार हारती रही है। लोकसभा का चुनाव तो पिछले 35 सालों से कांग्रेस ने नहीं जीता तो 20 सालों से महापौर का चुनाव भी हार रही है। वहीं इस बार तो विधानसभा चुनाव में उसका सूपड़ा ही साफ हो गया और सभी 9 उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब हरल्ली कांग्रेस के पास अगले चुनावों के लिए उम्मीदवारों का ही टोटा रहेगा और 6 महीने बाद होने वाला लोकसभा का बड़ा चुनाव भी कौन लड़ेगा।


हालांकि कांग्रेस महापौर और विधायक के चुनाव हारे उम्मीदवारों को लोकसभा का चुनाव भी लड़वाती रही, लेकिन एक-एक कर सभी को हार का सामना करना पड़ा। इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद थी कि उसके 3 से 4 उम्मीदवार जीतकर आएंगे, लेकिन सभी 9 उम्मीदवारों को ही हार का मुंह देखना पड़ा। यहां तक कि ताकतवर माने जा रहे जीतू पटवारी, विशाल पटेल, सत्यनारायण पटेल के साथ-साथ युवा पिंटू जोशी की भी जीत की उम्मीद थी। अब लाख टके का सवाल कांग्रेसी खेमे में यह पूछा जा रहा है कि लोकसभा का चुनाव कौन लड़ेगा, क्योंकि पिछला चुनाव ही साढ़े 5 लाख वोट से कांग्रेस उम्मीदवार ने हारा था। संजय शुक्ला भी चुनाव हार गए, जिन्होंने पिछला महापौर का चुनाव भी लड़ा था। यानी अब हरल्ली कांग्रेस के पास सारे ही थके-मांदे और जनता द्वारा नकारे, यानी हारे हुए उम्मीदवार ही बचे हैं, जिसके चलते लोकसभा चुनाव में भी इन्हीं में से किसी एक की बलि चढ़ाई जाएगी।

Share:

खजराना में विजय जुलूस निकाल रहे भाजपाइयों पर गर्म पानी फेंका, पीटा

Mon Dec 4 , 2023
इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई करारी हार से खफा खजराना में रहने वाले आरोपियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकालने पर महिलाओं से गर्म पानी फिंकवाया, वहीं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकियां भी दी हैं। अशर्फी नगर में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता सिद्दीकी मंसूरी ने पुलिस को बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved