• img-fluid

    31 दिसंबर तक चलेगा ‘हर घर दस्तक’ अभियान, 100 प्रतिशत लोगों को दिया जाएगा कोरोना का पहला टीका

  • November 30, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को और रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने डोर-टू-डोर अभियान ‘हर घर दस्तक’ को 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब हर घर दस्तक अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा और सौ फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

    जानकारी के मुताबिक, इस लक्ष्य का उद्देश्य कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा करना है तो वहीं एक खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक देना है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाएंगे। 


    पिछले 24 घंटे में 6,990 नए मामले
    भारत में कोरोनावायरस महामारी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे की ही बात कर लें तो देश में कोरोना के 6,990 नए मामले सामने आए। यह पिछले साल मई यानी डेढ़ साल बाद एक दिन में कोरोना केसों का सबसे कम आंकड़ा है।

    उधर संक्रमण से 190 और लोगों की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,45,87,822 हो चुकी है। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,68,980 हो गया। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गई है।

    ओमिक्रॉन के खतरे से भारत में अलर्ट
    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को लेकर भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। वहीं केंद्र सरकार के अधिकारियों को राज्यों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    Share:

    SBI ग्राहक ध्यान दें! शॉपिंग के लिए 1 दिसंबर से महंगा पड़ेगा Credit Card का इस्तेमाल, इतना लगेगा चार्ज

    Tue Nov 30 , 2021
    नई दिल्ली: एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) यूज करते हैं तो आपको इस खबर से तगड़ा झटका लग सकता है. कल यानी 1 दिसंबर से आपके लिए एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करना महंगा पड़ सकता है. दरअसल, अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved