img-fluid

हापुड़ का हैंडलूम, सजावट व घरेलू प्रयोग का सामान भारतीय कारीगरी का नायाब उदाहरण : योगी

November 12, 2020


लखनऊ । कोरोना (Corona) संकटकाल में देश दुनिया के बाजारों में आयी मंदी के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री और निर्यात को प्रोत्साहन देने के प्रयासों में जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को हापुड़ (Hapur handloom) जिले में निर्मित हथकरघा उत्पादों की तारीफ की है।

श्री योगी ने ट्वीट किया “ अपने चित्ताकर्षक शिल्प के द्वारा घरों के सौंदर्य को अभिवर्धित करता हापुड़ का हैंडलूम/ पावरलूम द्वारा निर्मित सजावट व घरेलू प्रयोग का सामान भारतीय कारीगरी का नायाब उदाहरण है। ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से यह स्थानीय शिल्प अब वैश्विक स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहा है।

गौरतलब है कि एक जिला एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने पिछले महीने एक वर्चुअल मेले का आयोजन किया था जबकि योजना के प्रोत्साहन देने के लिये सरकार समय समय पर लोन मेला का आयोजन भी करती रही है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने पांच दिवसीय ओडीओपी वर्चुअल फेयर का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने पिछली 19 अक्टूबर को किया था। मेले में यूपी के उत्पादों को खरीदने के लिए 35 देशों के करीब एक हजार खरीदार जुड़े थे।

श्री योगी ने उत्तर प्रदेश व्यापक संभावनाओं का प्रदेश बताते हुये कहा था कि हर जिले के कुछ उत्पाद वहां की पहचान हैं। ओडीओपी जैसी योजना इन्हीं विशिष्टताओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास है। भदोही की कालीन, वाराणसी की साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, अलीगढ़ का हार्डवेयर और गोरखपुर का टेराकोटा सहित सभी 75 जिलों की अपनी खूबी है।

Share:

फेसबुक का निर्णय, अमेरिका में जारी रहेगी चुनाव संबंधी विज्ञापनों पर रोक

Thu Nov 12 , 2020
वाशिंगटन । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने कहा है कि वह कम से कम अगले एक माह तक अमेरिका (America) में चुनाव संबंधी विज्ञापनों ( election related advertisements) पर अस्थायी तौर पर लगे प्रतिबंध को जारी रखेगा। कंपनी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved