• img-fluid

    हापुड़ : नागिन का इंतकाम! एक के बाद एक 5 लोगों को डसा, मां और दो बच्चों की मौत

  • October 24, 2024

    हापुड़. उत्तर प्रदेश (UP) के हापुड़ (Hapur) जिले स्थित सदरपुर गांव के लोग इन दिनों खौफ में हैं. इस खौफ की वजह गांव में जहरीले सांप (Snake) (नागिन) का होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है. पिछले कुछ दिनों में इस नागिन ने 5 लोगों (5 people) को डसा (bitten)  है, जिसमें 3 की मौत हो चुकी है. जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.



    सदरपुर गांव के लोगों की माने तो इलाके में नागिन का ‘इंतकाम’ देखने को मिल रहा है. हाल ही में नागिन ने एक मकान में अपने बेटा-बेटी के साथ सो रही मां को डस लिया था, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई थी. वे अभी इन तीन मौतों को भूल भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन फिर नागिन ने गांव के एक अन्य युवक और एक महिला को काट लिया. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन दोनों की जान बच गई.

    खोजबीन के लिए सपेरा बुलाया गया
    सांप के खौफ के चलते हापुड़ के सदरपुर गांव के लोगों की नींद उड़ गई है. फिलहाल, वन विभाग की टीमें सांप को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने उस सांप को पकड़ लिया है, जिसने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया था. टीम उसे अपने साथ ले गई है. अब विभाग जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है कि ये सांप किस प्रजाति का है, कितना जहरीला है और कितने वर्ष पुराना है. वन विभाग ने नागिन की पुष्टि नहीं की है लेकिन गांव वाले सांप को नागिन बता रहे हैं.

    सोते समय मां और उसके दो बच्चों को डसा
    बताया जा रहा है कि हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में बीते दिनों एक सांप ने मकान में सो रही पूनम और उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को काट लिया था, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई थी. ग्रामीण तीनों का अंतिम संस्कार करके वापस आए ही थे कि रात में ही फिर खबर आई कि सांप ने गांव के ही एक और युवक को काट लिया है. युवक सांप के काटे जाने से अचेत अवस्था में चला गया था.

    गांव पहुंची रेस्क्यू टीम
    जिसपर उस युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उधर, वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की पांच टीमें गांव में मौजूद हैं. लेकिन इन सबके इस बीच बुधवार को फिर से गांव में एक और महिला को सांप के काटे जाने की खबर ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए हैं. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों में अभी भी सांप का खौफ बरकरार है.

    Share:

    हरियाणा में अब भी भूपिंदर हुड्डा का पलड़ा भारी, 31 विधायकों का समर्थन

    Thu Oct 24 , 2024
    मुंबई। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कांग्रेस की हार के बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) निशाने पर थे। इसके बाद भी ज्यादातर विधायक (MLA) चाहते हैं कि उन्हें ही नेता विपक्ष की जिम्मेदारी दी जाए। यह राय विधायकों ने पार्टी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों के समक्ष भी जाहिर की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved