इन्दौर। इंदौर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ये दशहरा काफी हैप्पी साबित हुआ है। आज इंदौर सहित प्रदेश में वाहनों की बंपर बिक्री हो रही है। आज शहर में 200 करोड़ से ज्यादा के वाहन बिकने का अनुमान है। आज इंदौर में सामान्य दो पहिया से लेकर ढाई करोड़ की मर्सिडीज भी बिकी है। यह मर्सिडीज की मेबैक एस 580 प्रदेश की पहली कार है। शुभ मुहूर्त के कारण सुबह से ही वाहन शोरूम खुल गए हैं और वाहनों की डिलिवरी शुरू हो चुकी है।
प्रदेश में मर्सिडीज के एकमात्र डीलर लैंडमार्क कार्स के सीईओ दिनेश मांडके ने बताया कि इस साल त्योहारी सीजन की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई है। गणेश उत्सव से ही वाहनों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। आज दशहरे के दिन तीन बड़ी लक्जरी गाडिय़ां डिलिवर हो रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख है मेबैक एस 580। अत्याधुनिक फीचर्स से लैस ढाई करोड़ की इस सफेद गाड़ी को भोपाल के एक कस्टमर ने इंदौर से खरीदा है। शुभ मुहूर्त के कारण कार को सुबह 6 बजे ही ट्रक से भोपाल के लिए रवाना किया गया है।
इसके साथ ही दो करोड़ की एस क्लास 350 और डेढ़ करोड़ की जीएसएल भी आज डिलिवर होगी। कस्टमर्स ने इन्हें खरीदने की सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली थीं। आज दशहरे के शुभ मुहूर्त पर कस्टमर्स इन्हें घर ले जाएंगे। इसी तरह शहर के अन्य दो और चार पहिया वाहन शोरूम्स पर भी सुबह से ही वाहनों की डिलिवरी शुरू हो चुकी है। आमतौर पर 10 से 11 बजे तक खुलने वाले वाहन शोरूम आज सुबह 7 बजे से ही खुल गए हैं और वाहनों की डिलिवरी शुरू हो चुकी है।
गणेशोत्सव से ही गुलजार वाहन बाजार
मांडके ने बताया कि ऑटोमोबाइल मार्केट में गणेशोत्सव के समय से ही उत्साह का माहौल बना हुआ है। गणेशोत्सव के दौरान शहर में प्रदेश की पहली मर्सिडीज जी-350 बिकी थी, जिसकी कीमत सवा तीन करोड़ थी। गणेशोत्सव से अब तक मर्सिडीज की 50 लाख से सवा तीन करोड़ तक की 38 कारें बिक चुकी हैं। इसी तरह अन्य बड़ी कंपनियों की लक्जरी गाडिय़ां भी काफी डिमांड में हैं।
कारों की इतनी डिमांड की 9 माह तक की वेटिंग
मारुति के डीलर पटेल मोटर्स के जीएम मयंक खरे ने बताया कि आमतौर पर रोजाना 8 से 10 गाडिय़ां बिकती हैं, लेकिन आज करीब 80 गाडिय़ों की डिलिवरी है। मारुति सहित अन्य कंपनियों की प्रमुख गाडिय़ों की इतनी डिमांड है कि इसके लिए कई माह का इंतजार भी करना पड़ रहा है। खरे ने बताया कि मारुति की ब्रिजा और अर्टिगा के लिए अभी 8 से 9 माह की वेटिंग चल रही है। यानी अभी गाड़ी बुक करवाने पर आपको अगले साल जून तक गाड़ी मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved