मुंबई (Mumbai)। Happy Birthday: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाद अंबाती राडयू (Ambati Rayudu) 23 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक वक्त टीम इंडिया के मिडिल आर्डर (middle order of team india) की जान बन चुके इस बल्लेबाज ने गुस्से में आकर अपना इंटरनेशनल करियर बर्बाद कर लिया। 23 सितंबर 1985 को आंध्र प्रदेश में जन्मे अंबाती इंडियन प्रीमियर लीग में महेद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी अंबाती 23 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। चेन्नई की टीम की तरफ से खेलने वाले रायडू आज टीम के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ओपनिंग से लेकर नीचले क्रम तक बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के लिए उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है।
इस ट्वीट से उन्होंने सीधा मुख्य चयनकर्ता पर तंज किया था। इसके बाद विवाद काफी गहराया था और नतीजा ये हुआ को रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास तक की घोषणा कर दी। गुस्से में लिए गए इस फैसले पर सभी ने हैरानी जताई थी हालांकि उन्होंने इस फैसले को बदलते हुए बाद में संन्यास वापस ले लिया था। उन्होंने वापसी की घोषणा तो कर दी लेकिन फिर कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए।
अंबाती का क्रिकेट करियर
भारत की तरफ से इस बल्लेबाज को वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका मिला। 24 जुलाई 2013 को वनडे जबकि 7 सितंबर 2014 को उन्होंने टी20 करियर का आगाज किया था। 55 वनडे में रायडू ने 3 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से कुल 1694 रन बनाए। महज टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 42 रन बनाए।
आइपीएल 2016 में मुंबई इंडियस से खेलने वाले रायडू अपनी ही टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह से भिड़ गए थे. राइजिंग पुणे के खिलाफ इस मैच में फील्डिंग के समय हरभजन सिंह की एक गेंद पर रायडू बाउंड्री नहीं रोक पाए. इससे नाराज भज्जी ने कमेंट किया, जिसके बाद रायडू अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और जाकर भिड़ गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved