img-fluid

केएल राहुल के घर आई खुशियां, बेटी के जन्म बाद क्या वे IPL में अपना दूसरा मैच खेलेंगे?

  • March 27, 2025

    नई दिल्ली। भारत के विकेटीकीपर-बल्लेबाज (India’s wicketkeeper-batsman) केएल राहुल (KL Rahul) के घर हाल ही में खुशियों की सौगात आई है। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Wife Athiya Shetty) ने सोमवार (24 मार्च) को बेटी को जन्म (Daughter born) दिया। राहुल बेटी के जन्म की वजह से आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। डीसी ने 18वें सीजन में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। यह मैच विशाखापट्टनम में आयोजित हुआ था। डीसी को अब 30 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के विरुद्ध इसी मैदान पर खेलना है। ऐसे में राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी दूसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है।


    एक रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय राहुल डीसी वर्सेस एसआरएच मैच में उपलब्ध रहेंगे। राहुल डीसी के सीजन ओपनर से पहले कैंप से जुड़े थे मगर रविवार रात को अचानक विशाखापट्टनम से मुंबई में अपनी पत्नी के पास लौट गए। उन्हें डीसी मैनेजमेंट ने स्पेशल परमिशन दी थी। राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया से 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं। अथिया एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं।

    राहुल को डीसी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले एलएसजी में थे। राहुल शानदार फॉर्म में हैं। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों की चार पारियों में 140 रन बटोरे। वह तीन बार नाबाद लौटे। हालांकि, राहुल भारत की टी20 टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था।

    राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य टी20 टीम में फिर से जगह हासिल करना है। उन्होंने विशाखापट्टनम में दिल्ली कैंप में शामिल होने से पहले आईपीएल के लिए भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के अंडर मुंबई में ट्रेनिंग की। राहुल आईपीएल में धमाल मचाकर भारतीय टी20 टीम में मजबूत दावेदारी पेश करने की फिराक में होंगे। राहुल ने 132 आईपीएल मैचों में 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

    Share:

    BJP ने बोफोर्स कांड को लेकर राहुल और सोनिया गांधी पर किया हमला, कहा- संसद सदस्यता से दें इस्तीफा

    Thu Mar 27 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party(BJP) ने मंगलवार को एक पत्रकार की पुस्तक का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) पर सवालिया निशान लगाए। भाजपा ने राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi .) और रायबरेली सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला किया और मांग की कि जब तक वे कथित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved