• img-fluid

    2025 में क्या होगा? फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने की हैं ये डराने वाली भविष्यवाणियां

  • December 11, 2024

    नई दिल्‍ली । साल 2024 खत्म(year 2024 ends) होने में बस 21 दिनों का समय बाकी है। जिसका यह वर्ष मुश्किल(Difficult year) में बीता वह 2025 से आस लगाए बैठा(sitting in hope) है। वहीं, जिन लोगों के लिए 2024 फायदेमंद रहा, वह अगले साल भी अच्छे नतीजों का सिलसिला जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, दुनिया को सदियों पहले अलविदा कह चुके फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं।

    नास्त्रेदमस पर शोध कर रहे जानकारों ने 2025 में बड़ी घटनाओं की आशंका जताई है। इनमें प्लेग से लेकर धरती से एस्टेरॉयड के टकराना तक शामिल है।

    नास्त्रेदमस के अनुमान संकेत देते हैं कि 2025 में लंबे समय से जारी युद्ध में से एक का अंत हो सकता है। इसकी वजह सेना थक गई है और अब सैनिकों को देने के लिए धन नहीं मिल रहा है। वह गैलिक ब्रास और अर्धचंद्र के चिह्न का जिक्र कर रहे हैं। अब गैलिक ब्रास और और चिह्न का अर्थ सोशल मीडिया पर फ्रांस और तुर्की के इस संघर्ष में शामिल होने की संभावनाओं से जोड़ा जा रहा है।

    प्लेग

    उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि नया साल इंग्लैंड पर भारी पड़ेगा। देश ‘क्रूर युद्ध’ से घिरा होगा और ‘पुराने प्लेग’ का सामना करेगा, जो ‘दुश्मनों से भी ज्यादा बुरा’ होगा। खास बात है कि कोविड को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई थी।

    धरती से टकराएगा एस्टेरॉयड

    नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में बड़ा एस्टेरॉयड धरती से टकरा सकता है या बेहद करीब आ सकता है। हालांकि, हर साल सैकड़ों एस्टेरॉयड धरती के करीब से गुजरते हैं। इसके अलावा NASA समेत विश्व की गई स्पेस एजेंसियां लगातार इनपर नजर बनाए हुए हैं।

    नास्त्रेदमस ब्राजील को ‘धरती का उद्यान’ मानते थे। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि देश बाढ़ और ज्वालामुखी जैसी आपदाओं का सामना कर सकता है।

    Share:

    खाना देते समय पिंजरे का दरवाजा खुला छोड़ दिए संचालक, कैद से निकल आया बाघ; जानें फिर क्‍या हुआ

    Wed Dec 11 , 2024
    बुकारेस्ट । रोमेनिया के पिटेस्टि चिड़ियाघर (Pitesti Zoo in Romania)में एक दर्दनाक हादसा(Tragic accident) हुआ जब 52 वर्षीय कर्मचारी (52 year old employee)की एक छोटी सी चूक ने उसकी जान ले ली। बाघ को खाना देते समय वह पिंजरे का सुरक्षा दरवाजा बंद करना भूल गया, जिससे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved