img-fluid

छिंदवाड़ा में बनेगा हनुमान लोक, महाकाल लोक की तर्ज पर निर्माण, सीएम शिवराज करेंगे भूमिपूजन

August 20, 2023

छिंदवाड़ा। चुनाव से पहले पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former CM and PCC Chief Kamal Nath) को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी ने रणनीति पर अमल करना शुरु कर दिया है। कमलनाथ की हनुमान भक्त की छवि से पार पाने की कोशिश में लगी बीजेपी अब कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हनुमान लोक (Hanuman Lok) का निर्माण करने जा रही है। जिसकी आधारशिला खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रखेंगे।


विधानसभा सत्र में हुआ था एलान
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र में हनुमान लोक बनाने का एलान किया था। 314 करोड़ की लागत से सौंसर के समीप विश्व प्रसिध्द जामसांवली मंदिर में हनुमान लोक बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि सितंबर माह में मुख्यमंत्री शिवराज हनुमान लोक का भूमिपूजन कर सकते है। इसे लेकर रूपरेखा तैयार हो चुकी है, लेकिन तारीख तय नहीं हुई है। ड्राईंग एवं डिजाईन आ गई।

25 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की तैयारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हनुमान लोक की ड्राइंग और डिजाइन आ गई है। मुख्य मंदिर के समीप पूरे परिसर को हनुमान लोक का स्वरूप दिया जा रहा है, जिसके लिए प्रारंभिक चरण में 35 करोड़ का टेंडर भी लगाया जा चुका है। पूरा परिसर अब 30 एकड़ क्षेत्रफल में रहेगा, जिसके लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है।

पारंपरिक वास्तुकला से प्रेरित कुल परिसर क्षेत्रफल 30 एकड़ का होगा। जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा। इस प्रवेश द्वार में पैदलयात्री, ई वाहन एवं आपातकालीन निकास के प्रावधान की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मुख्य प्रांगण में बाल हनुमान की कहानी का चित्रण किया जाएगा। साथ ही मंदिर प्रशासन कार्यालय एवं भगवान हनुमान की भित्तिचित्रों और मूर्तियों वाली दीवार महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित की जाएगी। संतरांचल सहित पूरे जिले में हनुमान लोक की परिकल्पना साकार होने का इंतजार किया जा रहा है।

Share:

क्रेटा और सेल्टोस की धड़कनें हुईं तेज, होंडा एलिवेट मचाएगी तहलका, कंपनी ने शेयर की सारी डिटेल

Sun Aug 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । होंडा एलिवेट (Honda Elevate) एसयूवी के कीमतों की घोषणा (Announcement) 4 सितंबर 2023 को होगी। कंपनी (company) ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है। भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च (launch) होने के बाद ये कार क्रेटा (car creta) और सेल्टोस जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved