- हनुमान मंदिरों पर की गई आकर्षक सजावट-जोधपुरी सूट व पगड़ी धारण की बाल हनुमान ने-सुबह से शुरु हुआ आरती और सुंदरकांड का दौर-शाम को गैर और चल समारोह निकलेंगे
उज्जैन। आज चैत्र मास की पूर्णिमा पर रवि योग में हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह से ही नगर के हनुमान मंदिरों में धार्मिक गतिविधियाँ शुरु हो गई हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में हनुमानजी के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है और जन्म आरती की जा रही है। कई मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं और शाम के समय चल समारोह और गैर के आयोजन किए जाएँगे। हनुमान जन्मोत्सव पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। यहाँ जोधपुरी सूट व पगड़ी, रत्न जडि़त मालाएं व रजत आभूषण में मन मोहक रुप में बाल हनुमान भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। सुलभ शांतु गुरू के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर शुक्रवार की सुबह से धार्मिक आयोजन आरंभ हो गए थे। आज सुबह 9 बजे जन्म आरती के पश्चात मंदिर पर नुकती प्रसाद का वितरण किया गया।
दोपहर 2 बजे रामायण जी के विश्राम के पश्चात पूर्ण आहुति होगी। शाम 6 बजे मुख्य आरती के पश्चात बाबा की चांदी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा। जुलूस में झिलमिल झांकियां, बैंड बाजे, घोड़े, बग्गी, हाथी, ध्वज निशान आदि शामिल रहेंगे। जुलूस महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर तोपखाना, दौलतगंज, कंठाल, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुन: जूना महाकाल प्रांगण स्थित बाल हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त होगा। चल समारोह में शामिल झांकियों में पहली बाल हनुमान जी की प्रतिमा और सम्मुख में रामायण मंडल सुंदरकांड करते हुए। दूसरी झांकी में रावण द्वारा सीता रावण करते हुए तो तीसरी में श्रीराम चरणों के रज के स्पर्श से अहिल्या का शीला से प्रकट होना दिखाई देगा।
- सामूहिक सुंदरकांड पाठ शुरु: शास्त्रीनगर स्थित श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर के प्रांगण में आज हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ महाआरती व महा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में विराजित श्री राम सीता के साथ बाल हनुमान मंदिर पर आज हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। शाम 5 बजे से यहाँ सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा तथा संध्या 6 बजे से महाआरती होगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा।
- आज निकलेगी फ्रीगंज की प्राचीन गैर: हनुमान जयंती के अवसर पर फ्रीगंज स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से आज शाम 6 बजे गैर निकाली जाएगी। फ्रीगंज की इस सबसे प्राचीन गैर में ध्वज फहराते हुए बड़ी संख्या में अखाड़े तथा आमजन शामिल होंगे। पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर श्री अखंड ज्योत हनुमान मंदिर प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से संध्या 6 बजे ध्वज चल समारोह गैर निकाली जाएगी जो फ्रीगंज के मुख्य मार्ग से होते हुए पुन: मंदिर पर समाप्त होगी। सनातन परंपरा की प्राचीन धरोहर गैर सभी क्षेत्रों से निकाली जाती है।
- सिद्धदास बाबा बाल हनुमान मंदिर पर होगी महाआरती: माधव कॉलेज परिसर स्थित श्री सिद्धदास बाबा बाल हनुमान मंदिर पर हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। यहाँ आज अभिषेक, पूजन, महा आरती, भोग प्रसाद, दिव्य श्रृंगार दर्शन के आयोजन रखे गए हैं। शाम 7 बजे यहाँ भगवान की महाआरती होगी और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। नगर के उजरखेड़ा हनुमान, उत्तरामुखी हनुमान, रणजीत हनुमान, गेबी हनुमान, खड़े हनुमान, खेड़ापति हनुमान, हठीले हनुमान मंदिरों सहित सभी 108 हनुमान मंदिरों में आज हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।