• img-fluid

    हनुमान अष्टमी कल नगर में धूमधाम से मनेगी

    December 15, 2022

    • महाकाल स्थित बाल हनुमान मंदिर पर 9 दिवसीय अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी-अन्य मंदिरों पर हुई आकर्षक सजावट

    उज्जैन। हनुमान अष्टमी का पर्व कल नगर में धर्ममय वातावरण में मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में 9 दिनों से चल रही अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी, वहीं उजरखेड़ा हनुमान मंदिर सहित उत्तरामुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई है। पुजारी चंदन व्यास ने बताया कि पीपलीनाका रोड स्थित अतिप्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कल हनुमान अष्टमी पर दोपहर में अभिजीत मुहूर्त जन्म आरती होगी। हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत नित्य नए अनुष्ठान किए जा रहे हैं। अखंड रामायण पाठ के साथ बाबा का प्रतिदिन पंचामृत पूजन अभिषेक, अंग पूजन के साथ विश्व मंगल की कामना से विशेष अर्चन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज सुबह बाबा गुमानदेव हनुमान का विभिन्न प्रकार के फलों के रस, पंचामृत एवं गोदुग्ध से सहस्त्र धारा द्वारा महामस्तकाभिषेक किया गया। कल हनुमान अष्टमी पर सुबह 9 बजे मंगल आरती होगी तथा रात में 8.30 बजे महाआरती की जायेगी।


    इसी तरह कार्तिक चौक कुम्हारवाड़ा स्थित दक्षिण मुखी वीर हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर्व पर दिनभर धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मंदिर के पुजारी पं. जस्सू गुरु एवं नीलेश गुरु ने बताया कि सुबह हनुमानजी महाराज का पूजन-अर्चन किया जाएगा व दिनभर दिव्य शृंगार दर्शन होंगे। पंवासा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी पर्व को लेकर विशेष साज-सज्जा की गई है और भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। कल अष्टमी पर सुबह अभिषेक पूजन के बाद विशेष चोला श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पं. विजय शुक्ला ने बताया कि आज मंदिर पर रामायण पाठ सहित हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है और कल भगवान का विशेष चोला श्रंृगार कर प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार भैरवगढ़ स्थित शिप्रा सिद्ध विजय हनुमान भक्त मंडल द्वारा अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा और पूर्णाहुति होगी। अष्टमी पर भगवान को भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी। संयोजक अरूण सक्सेना और पुजारी दिनेश जोशी व चंदन जोशी ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर कल रात्रि 8 बजे महाआरती का भी आयोजन होगा।

    Share:

    संभाग के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में ब्लड प्रेशर जाँचने की मशीन तक नहीं

    Thu Dec 15 , 2022
    इमरजेंसी वार्ड से लेकर अन्य वार्डों तक मरीजों का बगैर रक्तचाप जाँचें किया जा रहा इलाज-बजट की कमी बताई जा रही उज्जैन। सामान्य से लेकर गंभीर बीमारी तक का उपचार शुरू करने से पूर्व कोई भी चिकित्सक सबसे पहले मरीज का ब्लड प्रेशर जाँचता है। उसके बाद उपचार किया जाता है। हैरत की बात है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved