डेस्क। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो गए हैं और अभी भी इसको लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और तमाम सेलेब्स भी फिल्म जमकर तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी ‘पठान’ बन एक्शन अवतार में नजर आने वाले शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।
दरअसल, एक इंटरव्यू ने दौरान हंसल मेहता ने कहा कि ‘पठान’ ने साबित कर दिया है कि एक अच्छी फिल्म दर्शकों तक पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी फिल्म और अच्छे इंसान को बहुत लंबे समय के लिए रोका नहीं जा सकता है। हंसल मेहता ने कहा, ‘पठान उतनी ही पॉलिटिकल है, जितनी शायद फराज, लेकिन एक्सप्रेशन अलग है। इसे करने का तरीका अलग और दर्शक अलग है।’
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘हर तरह की फिल्में बनाने की जरूरत है। अगर मेरी फिल्म बनानी है, तो रोहित शेट्टी की भी फिल्म बनना चाहिए। इंडस्ट्री इंटरडिपेंडेंट है, एक अच्छी फिल्म एक अच्छी फिल्म होती है और यह दर्शकों तक पहुंच जाती है और पठान ने ये साबित भी कर दिया है। एक अच्छी फिल्म और एक अच्छे आदमी को आप बहुत लंबे समय तक नीचे नहीं रख सकते। कुछ अच्छे फिल्मी भी हैं, जिन्हें दर्शक नहीं मिल रहे हैं। लेकिन फिर उन्हें ओटीटी पर दर्शक मिल रहे हैं। समय बदल रहा है।’
बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है और अभी तक 439.4 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं, हंसल मेहता अपनी फिल्म ‘फराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने 3 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म में आदित्य रावल, जूही बब्बर, जहान कपूर, आमिर अली सहित कई सितारे नजर आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved