![](data:image/svg+xml,%3Csvg%20xmlns='http://www.w3.org/2000/svg'%20viewBox='0%200%20800%20533'%3E%3C/svg%3E)
- भाभी से छेडख़ानी, मारपीट के आरोप में धरा गया था मृतक
भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाने के हवालात में आज तड़के सवा पांच बजे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर ड्यूटी पर मौजूद एक एसआई,नाईट एचसीएम,एक हवलदार व संतरी पहरे पर मौजूद आरक्षक की भुमिका की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि लापरवाही के आरोप में इन चारों पर जल्द गाज गिर सकती है।
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गोलू सार्थी पुरानी सबरी नगर में रहता है। वह मजदूरी करता था, कल सुबह उसकी 31 वर्षीय भाभी ने छेडख़ानी मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद में कल शाम को आरोपी गोलू को पुलिस ने हिरासत में लिया था। रात में उसे लॉकअप में ही खाना दिया गया। आज तड़के गोलू ने लॉकअप में रखे सरकारी कंबल को किराने से फाड़ा, लॉकअप के गेट में स्थित कुंदे में उसे बांधकर घुमाया और बल देकर रस्सीनुमा कर दिया। इसके बाद इसी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तड़के साढ़े पांच बजे ड्यूटी पर मौजूद एचसीएम ने गोलू को मृत देखा। थाने के अन्य स्टॉफ को मामले की जानकारी दी। तत्काल उसे फंदे से उतारा गया। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच शुरु हो गई है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही की जांच की जा रही है। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखते हुए नाईट एचसीएम ने बताया कि वह तड़के सवा पांच बजे पेशाब करने के लिए गए थे, एसआई व प्रधान आरक्षक प्रभात गश्त पर थे। जबकि संतरी थाना परिसर में ही लॉकअप से दूर मौजूद था।