नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कुत्ते (DOG) से कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) की तुलना की. मल्लिकार्जुन खरगे विवादित बयान का बीजेपी (BJP) नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने निंदा की है. कांग्रेस के तत्वावधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प रैली (Nyay Sankalp Rally) आयोजित की गई थी. इस सम्मेलन में पोलिंग बूथ (polling booth) स्तर के वर्कर्स से लेकर दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे.
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं इस दौरान विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा किआप बूथ एजेंट जो बनाते हैं, वह सोच कर बनाओ, बहुत से लोग गायब हो जाते हैं. जब आप बाजार में जाते हैं. कुत्ता खरीदना है या किसी जानवर को लेना है. जानवर के बाजार में जाकर कान को पकड़ते हैं. यदि भौंकता है, तो ठीक है. क्यों-क्यों करता है. उसे नहीं लेता है. जो भौंकता है, लड़ता है, तो उसे ले लो.
जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है।
शर्मनाक। pic.twitter.com/O7UdO0rJvl
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 3, 2024
अमित मालवीय ने कसा तंज
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशस साइट्स एक्स पर ट्वीट कर इसे बयान को शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की महत्वपूर्ण कड़ी बूथ एजेंट को कुत्ता बनाकर टेस्ट लेना चाहता है, उस पार्टी की दुर्गति होनी ही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved