भोपाल। हनुमानगंज इलाके में गुरुवार को एक महिला को कागज की गड्डी थमाकर चार सौ रुपये कान के टाप्स ठगने वाले जालसाजों ने इसी क्षेत्र में दूसरी वारदात करते हुए शुक्रवार को एक हम्माल को ठग लिया। उन्होंने पचास हजार रुपये बताकर हम्माल को कागज की गड्डी थमा। आरोपी इसके एवज में 22 हजार रुपए के असली नोट लेकर चंपत हो गए। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उनका हुलिया एक दिन पहले वारदात को अंजाम देने वाले जालसाजों से मिलता-जुलता बताया गया है। हुलिये के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक इदरीस खान (48) छोला मंदिर में रहते हैं और निशातपुरा स्थित एक सीमेंट गोदाम पर हम्माली करते हैं। गोदाम की तरफ से मिलने वाला वेतन उनके बैरसिया रोड स्थित केनरा बैंक के एकाउंट में आता है। शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे इदरीस रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे। उन्होंने अपने एकाउंट से 22 हजार रुपये निकाले। बैंक के बाहर निकलते ही उन्हें दो युवक मिले और बताया कि वह बाहर गांव से आए हैं और उन्हें बैंक में रुपये जमा करने नहीं आता है। दोनों ने रूमाल की एक पोटली दिखाते हुए कहा कि यह 50 हजार रुपये की गड्डी है। दोनों ने कहा कि आप 50 हजार की गड्डी लेकर अपने पास रखे रुपए उन्हें दे दीजिए, जिससे वह बाजार से सामान ले सकें । बातों में आकर इदरीस ने उन्हें बैंक से निकाले गए 22 हजार रुपये दे दिए और रूमाल में बंधी गड्डी ले ली।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए संदेही
युवकों के जाने के बाद जब उन्होंने रूमाल खोला तो उसके अंदर पांच सौ रुपये का एक असली नोट था और बाकी कागज गत्ते लगे थे। पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों संदेही दिखाई पड़े। एक दिन पहले घोड़ा नक्कास के पास दो जालसाजों ने फू ट मकबरा में रहने वाली साधना श्रीवास्तव (55) को चार लाख रुपये को नोट बताकर चार सौ रुपये नकद और कान के सोने के टाप्स लेकर गायब हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved