भोपाल। हमीदिया अस्पताल की दो हजार बिस्तर वाली नई बिल्डिंग के काम में अड़ंगा बने हवा महल को गिराया जाएगा। इस काम में रोड़ा पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही। भूतल से लेकर 11 मंजिल तक अलग-अलग सुविधाएं हवा महल के चलते रुकी हैं। इसमें विभिन्न विभाग के 59 बिस्तर, आपातकालीन सीढिय़ां, स्टोर का काम प्रभावित हो रहा है। मंत्री तीन दिन के भीतर दूसरी बार हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मंत्री ने बताया कि पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट उन्हें मिल गई है। इस भवन में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे गिराया नहीं जा सकता। बता दें कि 2016 में नए अस्पताल के निर्माण के लिए पुराने भवनों को तोड़ा जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने इसे धार्मिक स्थल बता दिया था। इसके बाद इस भवन को तोडऩे का काम रोक दिया गया था। अब अस्पताल का काम इस साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन इस भवन के चलते कई जरूरी काम रुके हुए थे। मंत्री ने मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में कागजों का ढेर देख उसे डिजिटल करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआइएस) के जरिए मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की सुविधा ऑनलाइन शुरू की जाए। इसके अलावा 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा शुरू करने को उन्होंने कहा है जिससे परिजन को मरीज के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। अधीक्षक कार्यालय में गंदगी देख उन्होंने कहा कि सफाई और सुरक्षा का काम करने वाली यूडीएस कंपनी का एक महीने का भुगतान रोका जाए। हृदय रोग विभाग के आइसीयू का निरीक्षण करते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं की तारीफ की। इस दौरान बिना कटे निडिल दिखने पर उन्होंने जल्द ही तय मापदंडों के अनुसार निपटान करने को कहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved