• img-fluid

    हमीदिया से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में हॉस्‍पिटल के अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया से घंटों पूछताछ

  • April 20, 2021

    भोपाल। भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल हमीदिया (Hamidia Hospital) से 850 से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन(Remdesiver Injection) चोरी होने के मामले में पुलिस ने अस्पताल के अधीक्षक आईडी. चौरसिया हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस ने उनसे चोरी के सिलसिले में पूछताछ की है.
    हमीदिया अस्पताल(Hamidia Hospital) से दो दिन पहले रेमडेसिविर (Remdesiver) के 850 से ज्यादा इंजेक्शन(Injection) चोरी हो गए थे. ये इंजेक्शन कोरोना मरीज़ों के इलाज में बेहद कारगर साबित होते हैं. चोरी के इस मामले में शक की सुई सोमवार को ही हटाए गए अस्पताल के अधीक्षक आरडी चौरसिया पर है. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार देर रात चौरसिया को हिरासत में ले लिया और उसके बाद पूछताछ शुरू की.
    इस पूरे मामले में आईडी चौरसिया की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उम्मीद है कि क्राइम ब्रांच जल्द ही चोरी के इस पूरे मामले का खुलासा कर सकता है. सूत्रों से पता चला है कि क्राइम ब्रांच ने डॉ. आईडी चौरसिया को थाने में बैठाकर रखा. उनसे 5 घंटे से भी ज्‍यादा समय तक पूछताछ की गई. चौरसिया से एडिशनल एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने सवाल-जवाब किया.



    हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले में शक की सुई डॉ. चौरसिया पर ही आकर रुकी है. चौरसिया अस्पताल के अधीक्षक थे. सोमवार को ही उन्हें पद से हटाकर उनकी जगह डॉ. लोकेन्द्र दवे को अधीक्षक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि चौरसिया के खिलाफ क्राइम ब्रांच को सबूत मिले हैं. सूत्र बता रहे हैं कि क्राइम ब्रांच को इंजेक्शन का रिकॉर्ड नहीं मिला है. इस मामले में हमीदिया अस्पताल के स्टाफ की मिलीभगत भी उजागर हो रही है.
    मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले में अब जांच के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. हमीदिया अस्पताल में स्थित सेंट्रल ड्रग स्टोर से लेकर कोविड-19 सेंटर के बीच बड़ी धांधली उजागर हुई है. इस मामले में अभी तक 35 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. यही नहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी के मामले में स्टोर के फार्मासिस्ट पर भी भी शक है. पुलिस को रेमडेसिविर इंजेक्शन के 6 डोज दिल्ली में पहुंचने की जानकारी मिली है. यह डोज अस्‍पताल में भर्ती स्टोर के फार्मासिस्ट के साले को दिए गए थे.
    इससे पहले भोपाल पुलिस ने स्टोर के फार्मासिस्ट समेत 35 लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ में 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिल्ली में भर्ती फार्मासिस्ट के साले को लगने का खुलासा हुआ है. कोविड सेंटर के रिकॉर्ड का मिलान सेंट्रल स्टोर के स्टाफ से नहीं हो रहा है. सेंट्रल ड्रग स्टोर से 10 से 16 अप्रैल तक कोविड सेंटर की डिमांड पर 548 इंजेक्शन भेजे गए, लेकिन कोविड सेंटर के स्टोर इंचार्ज को मरीजों के लिए 458 इंजेक्शन ही मिले. नर्सिंग स्टाफ ने रिकॉर्ड में स्टोर से 850 इंजेक्शन भेजे जाने की बात कही है. ऐसे में हमीदिया अस्पताल के सेंटर ड्रग स्टोर और डी ब्लॉक के कोविड सेंटर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. चोरी के पीछे अस्पताल के स्टाफ पर पुलिस की शक की सुई है.

    Share:

    कोरोना मरीजों को एडमिट करने का नियम बदले सरकार, प्रियंका गांधी की अपील

    Tue Apr 20 , 2021
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र (Letter to UP Chief Minister) लिख कर कोविड मरीज़ों (Covid Patients) को अस्पताल में दाखिले (Admission to Hospital) के लिए सीएमओ की अनुमति की आवश्यकता (Demand for Permission of CMO) खत्म करने की मांग की है. उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved