img-fluid

हमास तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को छोड़ेगा, 110 फिलिस्तीनी कैदी भी होंगे रिहा

January 30, 2025

यरुशलम. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच हुए संघर्ष विराम (cease fire) समझौते के तहत, गुरुवार को हमास एक महिला (Woman) समेत तीन इजरायली (three Israeli) और पांच थाई बंधकों (five Thai hostages) को रिहा करेगा. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास मिस्र और कतर के रास्ते से तीन इजरायली बंधकों को छोड़ेगा.

आईडीएफ ने सैनिक अगम बर्जर (20), अर्बेक येहौद (29) और गादी मोशे मोजेस (80) के नाम सौंपे हैं, जिन्हें आज छोड़ा जाएगा. इसके अलावा हमास थाईलैंड के पांच नागरिकों को भी रिहा करेगा. हालांकि जिन पांच थाई बंधकों को रिहा करने की बात कही जा रही है, उनके नाम की पुष्टि नहीं की गई है.

इजरायल भी कैदियों को छोड़ेगा
बता दें कि गाजा में आठ थाई बंधक हैं. साथ ही एक नेपाली और एक तंजानियाई बंधक भी हमास की कैद में है. थाईलैंड के दो नागरिकों और तंजानिया के एक नागरिक को इजरायल ने पहले ही मृत घोषित कर दिया है. युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल भी 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें इजरायल के खिलाफ खतरनाक हमलों में शामिल लगभग 30 जवान शामिल हैं. इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

चार महिला सैनिकों को किया था रिहा
हमास ने शनिवार को इजरायल की चार महिला सैनिकों को रिहा कर दिया था. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार 25 जनवरी को इसकी जानकारी दी थी. इजरायल ने हमास द्वारा रिहा की गई प्रत्येक महिला सैनिक के बदले 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का वादा किया है.

सैनिकों का हुआ था अपहरण
हमास की कैद में रह रहे इन सैनिकों का अपहरण 7 अक्टूबर 2023 को नाहल ओज़ पोस्ट पर हमले के दौरान किया गया था. गौरतलब है कि कतर और मिस्र ने अमेरिका के समर्थन से इस संघर्ष विराम की मध्यस्थता की है. नवंबर 2023 में हुए एक संक्षिप्त युद्धविराम के बाद यह पहली बार है जब लड़ाई में एक स्थायी विराम नजर आ रहा है.

Share:

Shameful incident: कानपुर के एक स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ म्यूजिक टीचर ने किया रेप

Thu Jan 30 , 2025
कानपुर. उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में एक नामी स्कूल में म्यूजिक टीचर (Music teacher)  द्वारा एक साढ़े चार साल (4-year-old ) की मासूम बच्ची (Innocent girl child) के साथ रेप का मामला सामने आया है.आरोपी लगातार 7 दिनों तक वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़ित बच्ची ने घर में नहाते वक्त प्राइवेट पार्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved