नई दिल्ली. हमास (Hamas) ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले मिस्र (Egypt) और कतर (katar) से मिले गाजा सीजफायर (Gaza ceasefire) प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. खलील अल-हया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘दो दिन पहले, हमें मिस्र और कतर से एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. हमने इसे सकारात्मक रूप से लिया.’ उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की इजरायल (Israel) इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा. एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव में कहा गया है कि हमास हर हफ्ते इजरायल के पांच बंधकों (5 Israeli hostages) को रिहा करेगा.
संघर्षविराम के पिछले रिकॉर्ड देखिए
इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम का पहला चरण 19 जनवरी को लागू हुआ था, जिसमें 15 महीनों तक चलने वाले युद्ध के बाद युद्धविराम, कुछ इजरायली बंधकों की रिहाई और कुछ फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई शामिल थी.
दूसरे चरण का उद्देश्य शेष बंधकों की रिहाई और गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी पर समझौतों पर ध्यान केंद्रित करना था. हमास का कहना था कि किसी भी प्रस्ताव में दूसरे चरण की शुरूआत की अनुमति होनी चाहिए, जबकि इजरायल ने पहले 42-दिवसीय चरण का विस्तार करने की पेशकश की थी. इजरायल और अमेरिका का कहना है कि हमास को युद्ध के बाद के गाजा समझौतों में कोई भूमिका नहीं निभानी चाहिए.
इजरायल के हमले अब भी जारी
शनिवार को इजरायली सैन्य हवाई हमले गाजा में जारी रहे, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए. बता दें कि 18 मार्च से हमास पर इजरायल का हमला जारी है. इजरायल का कहना है कि जब तक वह हमारे बंधकों को रिहा नहीं करेगा ये हमला ऐसे ही जारी रहेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved