• img-fluid

    हमास ने बनाया महिलाओं को बंधक, वॉर रूम ने कहा- दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया

  • October 09, 2023

    येरूशलम। फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से इस्राइल की तरफ बड़े पैमाने पर रॉकेट लॉन्च किया था, जिसमें 600 से भी इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई, तो वहीं 2000 के करीब घायल हुए हैं। इस्राइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि गाजा पट्टी में हमास ने कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाकर रखे हुए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

    इस्राइल वॉर रूम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हमास ज्यादातर महिलाओं को बंधक बनाया हुआ है। इस बात की पुष्टि पहले ही हो रखी है कि हमास के आतंकी दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बर्बर लोगों के लिए यहां कोई दया नहीं होनी चाहिए।’

    बंधक बनाए नागरिकों की संख्या अभूतपूर्व
    कई इस्राइली नागरिकों ने हमास आतंकियों द्वारा अपहरण हुए अपने परिजनों की तस्वीरें भी शेयर किए हैं। लापता लोगों के परिवारवालों को अपना सामान पुलिस स्टेशनों में सौंपने के लिए कहा गया है, जिससे की डीएनए सैंपल लिया जा सकें।


    इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो भी बंधकों को कोई नुकसान पहुंएगा, इस्राइल उसे हिसाब बराबर करेगा। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राइली नागरिकों की संख्या अभूतपूर्व है। हालांकि, हमास के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नेतन्याहू जितना सोच रहे हैं, बंधकों की संख्या उससे कई ज्यादा है।

    इस्राइली महिला को शांति उत्सव से उठाकर ले गए हमास आतंकी
    इससे पहले इंटरनेट पर एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें हमास ने एक 25 वर्षीय इस्राइली नागरिक को शांति उत्सव से उठाकर ले गए। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि नोआ अर्गामनी आंतकी के मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर अपने जीवन के लिए विनती कर रही थी। महिला के चिल्लाने पर आतंकी उसे जबरन ले गए।

    वीडियो में उसके मित्र एवी नाथन को भी हमास समूह द्वारा दुर्व्यवहार करते देखा गया। इस्राइली सेना बंधकों को बचाने के लिए ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने फिलहाल मरने वालों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन अबतक 700 के करीब इस्राइली नागरिकों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

    Share:

    Kangana Ranaut 'तेजस' में अपने डायलॉग का क्रेडिट PM मोदी को देंगी, जानें आखिर क्या है वजह

    Mon Oct 9 , 2023
    डेस्क। अभिनेत्री कंगना (Kangana Ranaut ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को इस फिल्म का ट्रेलर (trailer) जारी हो चुका है, जो काफी पसंद किया गया। ‘तेजस’ में कंगना के तेवर देखने लायक हैं। ट्रेलर से उनका एक डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved