• img-fluid

    हमास ने अब बंधकों को मारने की दी धमकी, नेतन्याहू ने भी ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खाई

  • October 10, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । इजरायल (Israel)पर हमला कर चुके फिलिस्तीनी (palestinian)समूह हमास ने अब बंधकों को मारने की धमकी (Threat)दे दी है। हमास का कहना है कि अगर गाजा पट्टी (Gaza Strip)पर चेतावनी के बगैर रॉकेट दागने पर इजरायली नागरिकों को मारना शुरू कर देंगे। इधर, इजरायल ने भी हमास के ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खा ली है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के हमलों के खिलाफ हमारे जवाब पूरा मध्य पूर्व बदल देंगे। ताजा घटनाक्रमों का असर संयुक्त राष्ट्र पर भी पड़ता नजर आ रहा है।


    हमास का ही हिस्सा एजेदीन अल-कासिम ब्रिगेड्स ने धमकी दी है, ‘बगैर चेतावनी के हमारे लोगों पर हर हमले का जवाब एक नागरिक बंधक को मारकर दिया जाएगा।’ उसने कहा, ‘दुश्मन मानवता की भाषा नहीं समझता है। ऐसे में हम उसे उसी भाषा में समझाएंगे, जो उसे समझ आती है।’ आंकड़े बता रहे हैं कि जारी संघर्ष में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

    इजरायल ने भी तेज किया ऐक्शन
    इजरायल भी गाजा पट्टी की तरफ कार्रवाई तेज कर चुका है। विदेश मंत्री एली कोहेन ने हमास के हमलों को ‘ऐतिहासि नरसंहार’ करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया इसे नहीं भूलेगी। इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने गाजा पर पूर्ण कब्जे का ऐलान कर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि गाजा में पानी, बिजली, भोजन और ईंधन की कोई सप्लाई नहीं की जाएगी।

    कहा जा रहा है कि इजरायल के इस फैसला का असर 23 लाख लोगों पर पड़ सकता है। बीते तीन दिनों के दौरान इजरायल में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 687 पर पहुंच गया है। अमेरिका का भी कहना है कि उसके 9 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

    Share:

    मां फरार, पिता-चाचा और भाई मारे गए, 7 महीने बाद बालगृह से निकले अतीक के दोनों बेटे, बुआ ने ली जिम्‍मेदारी

    Tue Oct 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed)के चौथे और पांचवें नंबर के बेटों को बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर सोमवार शाम बालगृह (Children’s home)(राजरूपपुर) से उनकी बुआ के सुपुर्द (handed over to aunt)कर दिया गया। पुलिस विभाग (Police Department)ने उन्हें दो गनर मुहैया कराए हैं। इसके साथ ही सुर्पुदगी लेने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved