img-fluid

अमेरिकी नागरिकों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हमास के आतंकी, बाइडन प्रशासन की कोशिश जारी

October 31, 2023

यरूशलम। इस्राइल पर सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद सैकड़ों की संख्या में इस्राइली नागरिकों को आतंकियों ने बंधक बना लिया था। इन बंधकों में इस्राइली नागरिकों के साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। नागरिकों की रिहाई के लिए इस्राइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है, यह वही क्षेत्र है जहां हमास के आतंकियों ने बंधकों को छिपा रखा है। हालांकि, इस युद्ध के बीच सैकड़ों अमेरिकी नागरिक गाजा पट्टी में फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिकी सरकार लगातार बातचीत कर रही है।

नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका की कोशिश
अमेरिका गाजा से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इस्राइल, मिस्र, संयुक्त राष्ट्र और कतर जैसे देशों से बात कर रहा है। सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले में कम से कम 1400 लोग मारे गए, जिसमें 33 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। इस हमले के बाद से ही इस्राइल गाजा में अपनी जमीनी हमले को तेज करने की फिराक में है। हालांकि, गाजा में फंसे अमेरिकी नागरिकों को निकालने के लिए अमेरिका के प्रयास पर हमास के आतंकियों ने सहयोग करने से इनकार कर दिया है।


कतर कर रहा मध्यस्थता
अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ लगातार संपर्क में हैं। ये हमास और अमेरिका के चर्चा में महत्वपूर्ण मध्यस्थता के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि कतर ने कई सालों तक हमास की मेजबानी की है।

राज्य विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता गाजा में फंसे अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना है। हमास के आतंकियों से अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए हम उच्च स्तर पर काम कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि हमास ने अभी तक दो अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के अलावा अन्य को छोड़ने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है।

हालांकि, राज्य विभाग ने गाजा में फंसे अमेरिकी नागरिकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। इस्राइल में फंसे अमेरिकी नागरिकों के लिए कई चार्टर विमान की व्यवस्था की है और आखिरी चार्टर विमान मंगलवार को अमेरिकी नागरिकों को लेकर वापस आएगी।

Share:

81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर लीक, रिपोर्ट में खुलासा

Tue Oct 31 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) स्थित साइबर सुरक्षा फर्म रिसिक्योरिटी (cyber security firm resecurity) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग 81.5 करोड़ भारतीयों (Indians) की निजी जानकारी (personal information) डार्क वेब पर लीक हो गई है। नाम, फोन नंबर, पता, आधार, पासपोर्ट जानकारी सहित डेटा ऑनलाइन बिक्री के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved