• img-fluid

    हमास के आतंकियों ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में किया कत्लेआम, 260 शव मिले

  • October 09, 2023

    येरुशलम (Jerusalem)। हमास आतंकियों (hamas terrorists) की तरफ से इजरायल (Israel) पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला (terrorist attack) किया गया है। इस हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। हमले के बाद कुछ वीडियोज भी सामने आए जो दि दहलाने वाले थे। इन्‍हीं में से एक वीडियो उस महिला का था जिसके नग्‍न शव को हमास के आतंकियों ने गाजा में घुमाया था।

    बता दें ि‍ कहमास के आतंकियों ने इजरायल में ऐसा कत्लेआम किया कि देखने वालों की रूह कांप गई। गाजा पट्टी के पास एक म्यूजिक फेस्टिवल की साइट से 260 शव बरामद हुए हैं। इजरायल की रेस्क्यू सर्विस जाका का कहना है कि यह आंकड़ा और बड़ा भी हो सकता है। बता दें कि छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। किबुत्ज रीम के पास नेचर पार्टी में हमास के आतंकियों ने खूने खेल खेला। शनिवार की सुबह एक तरफ आसमान में रॉकेट गरज रही थीं तो दूसरी तरह हमास के आतंकी गोलीबारी कर रहे थे। जान बचाकर भागने वाले लोगों को निशाना बनाकर गोली चलाई जाती और फिर वे ढेर हो जाते। इस तरह आतंकियों ने लाशें बिछा दीं।



    हमास के इस हमले का जवाब देने के लिए इजरायल ने भी गाजा में भयंकर तबाही की है। यहां 1100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है। बता दें कि गाजा में हमास के हमले में करीब 700 इजरायली मारे गए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों को किडनैप कर लिया गया। इजरायल का खुफिया तंत्र इस बार हमास के मंसूबे समझने में नाकामयाब हो गया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी फिलिस्तीनियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खा ली।

    म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास के हमले के वक्त मौजूद एक शख्स के मुताबिक उस वक्त हर तरफ से धमाके और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे। एक अन्य शख्स ने बताया कि वह डर के मारे अपने साथियों के साथ एक अनजान कार में चढ़ गए। इसके बाद कार पर भी गोलीबारी हुई और आग लग गई। वे लोग वहां से निकलकर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।

    Share:

    Credit Card का त्योहारों में समझदारी से करें उपयोग, बिल भुगतान में चूक पड़ सकता है भारी

    Mon Oct 9 , 2023
    नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) मूल्यवान वित्तीय साधन है। इससे बड़े खर्च के प्रबंधन में मदद मिलती है। त्योहारी सीजन (festive season) में दुकानदार से लेकर क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स (Offer) लाती हैं। वित्तीय बोझ (financial burden) से बचते हुए इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड के उपयोग के तरीके- […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved