• img-fluid

    हमास आतंकियों ने अस्पताल बो बनाया था अपना अहम अड्डा, बनाई थी सुरंग, इस्राइली सेना ने जारी किया वीडियो

  • November 20, 2023

    जेरूसलम । इस्राइली सेना (Israeli Army) ने हाल में ही अल-शिफा अस्पताल (Al-Shifa Hospital) पर कब्जा किया था, जिसके बाद उसने दावा किया अस्पताल के अंदर उन्हें हथियार (weapons) मिले हैं। साथ ही गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा अस्पताल (Gaza’s Largest Hospital Al-Shifa) के नीचे एक सुरंग (Tunnel) मिली है। इस्राइली सेना ने अब इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सेना ने बताया है कि कैसे अल-शिफा के नीचे एक सुरंग बनी हुई है। उसके इंजीनियरों ने 10 मीटर गहरी और विस्फोटक-रोधी सुरंग का पता लगाया है। इसका इस्तेमाल इजरायली बलों को कमांड सेंटरों और हमास (Hamas) से संबंधित भूमिगत संपत्तियों में प्रवेश करने से रोकने के लिए किया जाता है।


    हमास के आंतकियों ने यह सुरंग बनाई है। सुरंग के अंदर हथियार मिले हैं। इस्राइल के दावे पर इस पर हमास ने अपनी सफाई दी है। हमास ने स्वीकार किया कि उनके पास सैकड़ों किलोमीटर लंबी गुप्त सुरंगे हैं, जो पूरे फलस्तीन में फैली हुई हैं लेकिन अस्पताल में उनके पास सुरंग नहीं है।

    अल-शिफा पर कब्जा करने के बाद, इस्राइली सेना ने कहा था कि सैनिक अस्पताल में तलाशी कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें एक लैपटॉप मिला, जिसमें बंधकों के वीडियो और तस्वीरें हैं। आईडीएफ ने बताया था कि सैनिकों ने इमारतों, हथियारों सहित कई खुफिया चीजों की जांच की है, जिसमें युद्ध से संबंधित कई जानकारियां सामने आई हैं। जांच के लिए जब्त सामाग्रियों को जांच के लिए आगे भेजा गया है।

    इस्राइली बंदियों को अस्पताल में बंधक बनाए रखे जाने के इस्राइली दावे पर हमास के कासम ब्रिगेड ने बताया था कि युद्ध के कारण इस्राइल के कई बंदियों की स्वास्थ्य खराब हो रही थी, उन्हें इलाज की आवश्यकता थी। इसलिए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। अस्पताल में बंधकों की देखभाल की जा रही थी और जैसे-जैसे बंधक स्वस्थ्य हो रहे थे, वैसे-वैसे उन्हें हिरासत वाली जगह पर लाया जा रहा है।

    Share:

    उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

    Mon Nov 20 , 2023
    पटना। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य (Rising Sun Arghya) देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन (End of Mahaparva Chhath) हो गया। तड़के सुबह से ही पटना के घाटों (Ghats Patna) पर छठ व्रती पहुंचने (Chhath Vrati arriving) लगे। और पूरे विधिवत तरीके से उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य (Arghya to Lord Bhaskar while […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved