• img-fluid

    युद्ध के बीच लूटपाट पर उतरा हमास, गाजा में बैंकों की तिजोरियों पर 580 करोड़ का डाका

  • May 05, 2024


    गाजा (Gaza)। इजरायल (israeli) से युद्ध (war) के बीच हमास (Hamas) आतंकियों के नए कांड का खुलासा हुआ है। फ्रांसिसी (French) अखबार ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पिछले एक महीने से हमास आतंकी अपने ही देश फिलिस्तीन (Palestine) में बैंकों से करोड़ों रुपए की लूट कर चुके हैं। अखबार का दावा तब सामने आया है जब गाजा में रह रहे कम से कम 25 लाख लोग इजरायली हमलों के बाद भुखमरी में जीने को मजबूर हैं। ये डकैत हमास आतंकियों की एक इकाई बताई जा रही है। इन आतंकियों पर एक महीने के भीतर कम से कम 580 करोड़ रुपए लूटने का आरोप है।


    फ्रांसीसी दैनिक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गाजा के सशस्त्र ग्रुप ने बैंक आॅफ फिलिस्तीन की कई ब्रांच से जमकर लूटपाट की है। बैंक के दस्तावेजों का हवाला देते हुए अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक नहीं बैंक की कई शाखाओं की तिजोरियां साफ कर दी गई हैं। अनुमान के मुताबिक, 70 मिलियन डॉलर (कम से कम 580 करोड़ रुपए) की डकैती डाली गई है। बैंक ने लूटलूपाट की इन घटनाओं को बेहद गंभीर बताया है।

    अखबार का दावा है कि 16 अप्रैल को कर्मचारियों ने रिपोर्ट किया कि बैंक आॅफ फिलिस्तीन की गाजा शाखा के लॉकर से 3 मिलियन डॉलर लूट लिए गए। डकैतों ने तिजोरी वाले कमरे की छत में एक सुराख किया और पूरी की पूरी तिजोरी साफ कर दी। इसी तरह अन्य शहरों से भी जमकर डकैती की है। गौरतलब है कि 1960 में स्थापित बैंक आॅफ फिलिस्तीन गाजा का प्रमुख वित्तीय संस्थान है।

    गाजा में रहने वालों की भुखमरी जैसी स्थिति
    इस बीच संयुक्युत राष्ट्र (संरा) की एक शीर्ष अधिकारी सिंडी मैक्मैकेन ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध को छह महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है और फलस्तीनी क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति बेहद चिंताजनक है। इजरायल के कड़े प्रतिबंधों के कारण उत्तरी गाजा में अकाल अब अपने चरम पर पहुंच गया है। मैक्मैकेन ने कहा, ”यह भयावह है। उत्तर में अकाल चरम पर है और यह स्थिति दक्षिण की ओर बढ़ रही है।” उन्होंने कहा कि गाजा में तेजी ते से बढ़ते इस गंभीर मानवीय संकट का सामना करने के लिए संघर्ष विराम और जमीन व समुद्री मार्गों के जरिये सहायता पहुंचाने की दर में भारी वृद्धि की जरूरत है। बता दें कि गाजा में करीब 23 लाख लोग रहते हैं।

    Share:

    बजरंग पूनिया को नाडा ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना, जानिए क्या है मामला

    Sun May 5 , 2024
    नई दिल्ली. भारत (India) के स्टार ओलंपिक (Olympics) पदक विजेता पहलवान (Wrestler) बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के लिए पेरिस (Paris ) ओलंपिक में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. नाडा (NADA) ने रविवार 5 मई को इस स्टार पहलवान को डोप टेस्ट (dope test) ना कराए जाने को लेकर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved