नई दिल्ली: हमास (Hamas) ने इजराइल (israel) के 13 और थाईलैंड के 12 बंधकों को रिहा कर दिया (released the hostages) गया है. कथित तौर पर उन्हें रेडक्रॉस को सौंप दिया (handed over to the red cross) गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी बंधक गाजा से बाहर भेजे जा रहे हैं, यहां से वे इजिप्ट जाएंगे और वहां उन्हें इजराइल को हैंडओवर कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि राफा तक पहुंचने में उन्हें कितना समय लगेगा.
इजराइल-हमास के बीच हुई डील (Deal between Israel and Hamas) में बंधकों को छोड़ा जाना तय हुआ था. इसके लिए चार दिन के युद्धविराम का ऐलान (declaration of ceasefire) किया गया था. डील में ये तय हुआ था कि हमास इजराइल के 50 बंधकों को छोड़ेगा और इजराइल को फिलिस्तीन के 150 कैदी छोड़ने होंगे. इसी डील के तहत शुक्रवार को हमास ने इजराइल के 13 बंधकों को छोड़ दिया. अब इजराइल को अपने हर बंधक के बदले फिलिस्तीन के 3 कैदियों को रिहा करना होगा. इसके अलावा हमास ने थाईलैंड के 12 बंधकों को भी छोड़ दिया है. खुद थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने इसकी पुष्टि की है. थाईलैंड दूतावास के अधिकारियों की एक टीम उन्हें लेने भी पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि हमास की ओर से की गई थाई बंधकों की रिहाई युद्धविराम का हिस्सा नहीं है.
हमास की ओर से छोड़े गए इजराइल के 13 बंधकों को रेडक्रॉस इजिप्ट लेकर जा रही है. वहां से ये सभी बंधक हेलीकॉप्टर से इजराइल ले जाए जाएंगे. उधर बंधकों के रिहा होने की सूचना पर इजिप्ट और गाजा के राफा बॉर्डर पर भारी संख्या में लेाग पहुंच गए हैं. इनमें कई बंधकों के परिवारीजन हैं जो अपनों से मिलने के लिए काफी देर से बॉर्डर पर ही इंतजार कर रहे हैं.
हमास की ओर से बंधकों की रिहाई से लेकर उनके इजराइल में पहुंचने तक की प्रक्रिया पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट बारीकी से नजर रख रहे हैं. इजराइल के पीएमओ के मुताबिक दोनों नेता आईडीएफ के सैन्य मुख्यालय के कमांड सेंटर में रहेंगे. बयान में कहा गया है कि ‘प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हमास की कैद से रिहा हुए इजराइलियों को वापस देश में इजराइल लाने के लिए ऑपरेशन के प्रबंधन की पल-पल जानकारी लेंगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved