नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध अब भयानक रूप ले चुका है. इस जंग में हर रोज सैंकड़ों लोगों की जान जा रही है. गाजा में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बावजूद इसके गाजा में इजराइली हमले लगातार जारी हैं. जंग के करीब 40 दिनों के बाद हमास 70 बंधकों को रिहा करने पर राजी हो गया है.
मगर इसके लिए उसने इजराइल के सामने एक खास शर्त रखी हमास का कहना है कि पांच दिनों के संघर्ष विराम के बाद वह 70 बंधकों को रिहा करेगा. अल कसम ब्रिगेड ने इजराइल के सामने यह प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव के जरिए हमास ने कहा कि अगर इजराइल गाजा में पांच दिनों के लिए हमले रोक देता है तो हमास 70 बंधकों को रिहा कर देगा, इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होंगे.
प्रस्ताव पर इजराइल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
हालांकि, हमास के इस प्रस्ताव पर इजराइल की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि हमास और इजराइल के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है. युद्धविराम को लेकर तमाम प्रयास किए गए लेकिन अभी तक इसमें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. गाजा में इजराइल अभी भी ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है. उसका कहना है कि वह हमास के खिलाफ आखिर तक अटैक करता रहेगा.
गाजा में जीत ही एकमात्र लक्ष्य- PM नेतन्याहू
इजराइली सेना गाजा के अस्पतालों पर लगातार निशाना बना रही है. इजराइली सेना में गाजा में रातभर बम बरसाए हैं. इजराइल बार-बार हमास को खत्म करने की बात कह रहा है. गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसाए जा रहे हैं. हर तरफ गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है. इजराइली पीएम नेतन्याहू का कहना है कि गाजा में जीत ही एकमात्र लक्ष्य है. जीत से कम कुछ नहीं.
हमारा युद्ध हमास के खिलाफ- IDF
इजराइल का कहना है कि हमारा युद्ध हमास के खिलाफ है. गाजा के लोगों के खिलाफ नहीं. इजराइल का दावा है कि हमास गाजा में अस्पताओं को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है. बता दें कि पावर आउटेज के कारण पिछले तीन दिनों में शिफा अस्पताल में 32 मरीजों की मौत हो गई है. इनमें तीन नवजात भी शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved