• img-fluid

    हमास ने इजरायल पर दागे 130 रॉकेट, हमलें में भारतीय महिला की मौत

  • May 12, 2021

    यरुशलम। यरुशलम (Jerusalem) स्थित अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) में फिलिस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों (Palestinians and Israeli Security Forces)के बीच सोमवार को झड़प ने अब हिंसक(Violent) रूप ले लिया है. उस एक घटना के बाद फिर फिलिस्तीन और इजरायल के बीच आर-पार की जंग(Cross-border war between Palestine and Israel) देखने को मिल रही है. दोनों तरफ से रॉकेट दागे (Rocket fired from both sides) जा रहे हैं और कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब खबर आई है कि हमास के रॉकेट हमले में एक भारतीय महिला की मौत(Death of an indian woman) हो गई है. महिला का नाम सौम्या संतोष(Soumya Santosh) बताया गया है जो पिछले सात साल से इजरायल में रह रही थीं.
    इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हमास ने रिहायशी इलाके में करीब 130 रॉकेट दागे हैं और यरुशलम में भारी हिंसा फैलाई. ऐसे ही एक हमले में भारतीय महिला सौम्या संतोष की भी मौत हो गई. भारत में इजरायल के राजदूत डॉ रॉन मलका की तरफ से ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी गई है और उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. ट्वीट में लिखा गया है कि इजरायल की तरफ से मैं सौम्या संतोष के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. वे हमास के आंतकी हमले में मारी गईं. ये जान हमारा दिल रो रहा है कि एक 9 साल के बच्चे ने इस क्रूर आतंकी हमले में अपनी मां को खो दिया है.



    बताया गया है कि जिस समय ये हमला हुआ सौम्या, एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला संग घर पर थीं. वो उस महिला की केयरटेकर थीं और लंबे टाइम से ध्यान रख रही थीं. लेकिन हमास के रॉकेट हमले में उनका घर भी नहीं बच पाया और सौम्या की जान चली गई. कहा जा रहा है कि 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इस हमले में बच गई हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
    खबरों के मुताबिक जिस समय ये हमला हुआ था तब सौम्या वीडियो कॉल के जरिए अपने पति से बात कर रही थीं. लेकिन अचानक से ही ये हमला हुआ और वीडियो कॉल बंद हो गई.

    इस घटना का एक वीडियो इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें कई सारे रॉकेट आसमान में दिखाई पड़ रहे हैं. जिस तरह का माहौल बनता दिख रहा है, उस वजह से पूरी दुनिया सकते में आ गई है और एक युद्ध की आशंका सताने लगी है. जानकारी आ रही है कि हमास के इस हमले के बाद इजरायल कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. सेना की तरफ 5 हजार सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात करने की तैयारी है. वहीं हवाई हमले के जरिए ही मुंहतोड़ जवाब देने पर विचार किया जा रहा है.
    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया दे दी गई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमास ने तमाम सीमाओं को पार कर दिया है और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके उसी बयान के बाद गाजा पट्टी पर इजरायल की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया था. हमले में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी थी और कई घायल भी बताए गए. इजरायल की सेना ने दावा किया था कि उन्होंने उस हमले के जरिए कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.

    Share:

    पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने किया जल्दी संन्यास लेने का खुलासा

    Wed May 12 , 2021
      लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का कहना है कि वह इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते कि उन्होंने किन हालातों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) से संन्यास लिया, क्योंकि इसके पीछे की दास्तां भयावह है. आमिर अपने करियर के शुरुआती दौर में स्पॉट फिक्सिंग (spot fixing) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved