यरुशलम (Jerusalem)। हमास और इस्राइल का भीषण युद्ध (Hamas-Israel War ) जारी है। इस्राइल द्वारा हमास के खात्मे की मंशा को लेकर जमकर रॉकेट दागे जा रहे हैं। हमास के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। भीषण युद्ध में दोनों पक्षों से कई लोगों ने जान गंवाई। बता दें 7 अक्तूबर को गाजा स्थित हमास आतंकी समूह ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दाग दिए थे। जिसके बाद से दोनों के बीच युद्ध शुरु हो गया।
बता दें डिमोना इस्राइल के दक्षिण में एक शहर है, जो इस्राइल के परमाणु रिएक्टर के तौर पर पहचाना जाता है। कुछ लोग इसे छोटा भारत भी कहते हैं, क्योंकि इस बस्ती में भारत से आए यहूदियों की बड़ी संख्या है। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कहा, वे सुखद व्यवहार वाला एक युवा व्यक्ति था और उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल था। उन्होंने उनके निधन और इस्राइल के अस्तित्व के लिए उचित युद्ध लड़ रहे।
लड़ाई में कम से कम 11 इस्राइली सैनिक मारे गए हैं, जिसे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दर्दनाक नुकसान के साथ कठिन युद्ध बताया। नेतन्याहू ने कहा, हम एक कठिन युद्ध में हैं। यह एक लंबा युद्ध होगा। हमारे पास कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं लेकिन दर्दनाक नुकसान भी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, मैं इजरायल के नागरिकों से वादा करता हूं, हम जीत तक संघर्ष जारी रखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved