• img-fluid

    ‘हमास वादों से मुकर गया’, अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताई गाजा में संघर्ष विराम के खत्म होने की वजह

  • December 02, 2023

    दुबई। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को बताया कि इस्राइल-हमास का संघर्ष विराम हमास के कारण अब समाप्त हो गया है। उन्होंने आतंकी संगठन के अपने वादों से मुकरने का दावा भी किया है।

    दुबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा, ‘मैंने स्पष्ट किया है कि युद्ध विराम के बाद भी इस्राइल नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता जारी रखे। हमने आज ही देखा कि इस्राइल कुछ हिस्सों से बाहर निकल चुका है। इससे साफ पता चलता है कि गाजा में नागरिक सुरक्षित स्थानों पर रह सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि युद्ध विराम खत्म होने का मतलब है कि हमास ने अपना वादा तोड़ दिया।



    ब्लिंकन ने कहा, ‘यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि यह विराम खत्म क्यों हुआ? यह विराम हमास की वजह से खत्म हुआ। हमास ने जो वादा किया था, वह उससे मुकर गया। विराम खत्म होने से पहले ही हमास ने यरूशलम में हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अमेरिकी नागरिक समेत कई अन्य घायल हो गए। विराम खत्म होने से पहले उन्होंने रॉकेट दागना शुरू कर दिया। जैसा कि मैंने कहा कि वह अपने वादे से मुकर गए।’

    बंधकों की रिहाई एकमात्र लक्ष्य
    ब्लिंकन ने क्षेत्र में शांति बरतने के लिए अमेरिका के समर्थन को दोहराया और बताया कि अमेरिका का लक्ष्य फिलहाल बंधकों को छुड़ाना है। उन्होंने कहा, ‘हम बंधकों को उनके घर पहुंचाने में हर संभव कोशिश करेंगे। हमारे पास सात दिन का विराम था, जिसमें लोग अपने घर पहुंचे और अपने परिवार वालों से मिले। हम स्पष्ट रूप से इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि सात अक्तूबर वाली घटना फिर से न दोहराई जाए। हम चाहते हैं कि सभी बंधक अपने-अपने घर पहुंचे।’

    सात दिनों के विराम के बाद इस्राइल और हमास के बीच शुक्रवार को युद्ध फिर से शुरू हो गया। स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद इस्राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला किया। गुरुवार, 30 नवंबर को ब्लिंकन ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से रामल्लाह में मुलाकात की थी।

    Share:

    कतर में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को वापस लाने के पूरे प्रयास कर रही सरकारः नेवी चीफ

    Sat Dec 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कतर में जासूसी के इल्जाम (Espionage allegations in Qatar) में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों (8 Indians got death sentence) के मामले पर नेवी चीफ एडमिरल आर. हरि कुमार (Navy Chief Admiral R. Hari Kumar) ने बताया कि उन पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved