img-fluid

हमास लड़ाके इजरायली बंधकों के परिवार को भेज रहे धमकी भरे मैसेज, जानिए क्या है डिमांड

August 22, 2024

तेल अवीव: हमास (Hamas) की ओर से इजरायली बंधकों (Israeli hostages) के रिश्तेदारों ( families) को धमकी भरे फोन कॉल और संदेश भेजे (threatening messages) जा रहे हैं। हमास अपनी कैद में मौजूद बंधकों के परिजनों को इजरायली सरकार से लड़ने और पैसा भेजने के लिए कह रहे हैं। यरुशलम पोस्ट (Jerusalem Post) ने एन12 के हवाले से  ये दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन संदेशों में चेतावनी दी गई है कि अगर आप सरकार से नहीं लड़ते हैं तो अपने प्रियजनों को खो देंगे और उन्हें वापस लौटते नहीं देख पाएंगे।



रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने फिरौती भी मांगी है। संदेश में कहा गया कि भुगतान के बिना बंधक परिवारों को उनके प्रियजनों के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी। बंधकों के परिवारों ने इस संबंध में कॉल मिलने के बाद इसकी जानकारी अपनी सरकार को दी। परिवारों से फोन नंबर मिलने के बाद शिन बेट इसकी जांच कर रही है।

धमकियों के पीछे ईरान का हाथ!
दावा कि गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि धमकियों के पीछे जो तत्व हैं, वो या तो ईरानी मूल के हैं या हमास से संबंधित हैं। हमास के कॉल और मैसेज मिलने का ये दावा ऐसे समय किया गया है जब इजरायली सेना ने छह बंधकों के शव मिलने की जानकारी दी है। मंगलवार को ही इजरायल की सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सैनिकों ने पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए छह लोगों के शव बीती रात बरामद किए हैं दक्षिण गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान ये शव बरामद किए हैं। सेना के मुताबिक, मृतकों की पहचान यागेव बुश्ताब, एलेक्जेंडर डैनकिग, अवराहम मंडर, योराम मेत्सगर, नदाव पोपलवेल और हाइम पेरी के रूप में हुई है।

हमास ने बीते साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला करते हुए करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था और इनको गाजा में रखा गया है। माना जाता है कि सात अक्टूबर के हमले के बाद अब भी करीब 110 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। इजराइली अधिकारियों के अनुमान के अनुसार इनमें से करीब एक तिहाई की मौत हो चुकी है।

Share:

मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा, 'एनिमल' के रणविजय को देखकर आया रामायण का प्लान

Thu Aug 22 , 2024
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जो हाल ही में एनिमल फिल्म में वायलेंट कैरेक्टर रणविजय (Ranvijay) को निभाते करते दिखे थे, उनसे किसी ने श्री राम का किरदार निभाने की उम्मीद नहीं की थी. फिर कैसे मुकेश छाबड़ा को ये आइडिया आया. इसका जवाब खुद उन्होंने दिया. रणबीर कपूर की रामायण फिल्म की चर्चा जोरो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved