img-fluid

IDF की एयरस्ट्राइक से भड़का हमास, इजरायल में एक बार‍ फिर दोहराया जाएंगा 7 अक्टूबर जैसा कत्लेआम

November 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हमास (Hamas)के एक वरिष्ठ अधिकारी गाजी अहमद (Senior Officer Ghazi Ahmed)ने कहा कि इजरायल (Israel)का नामोनिशान मिटने (to fade away)तक हम चैन (peace)से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इजरायल एक ऐसा देश है, जिसका हमारी जमीन पर कोई स्थान नहीं है. हम इस देश का खात्मा करना होगा क्योंकि इससे अरब और इस्लामिक देशों को खतरा है.


हमास की इजरायल को धमकीहमास की इजरायल को धमकी

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था. यह हमला इजरायल और हमास के बीच जंग का आगाज था. इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. यह युद्ध अब कई मोर्चों से लड़ा जा रहा है. ऐसे में हमास ने एक और धमकी दी है.

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी गाजी अहमद ने कहा कि इजरायल का नामोनिशान मिटने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इजरायल एक ऐसा देश है, जिसका हमारी जमीन पर कोई स्थान नहीं है. हम इस देश का खात्मा करना होगा क्योंकि इससे अरब और इस्लामिक देशों को खतरा है. हमें यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि हम पूरी ताकत से फिर हमला करेंगे.

सात अक्टूबर का हमला सिर्फ शुरुआत

हमास से जंग के बीच दक्षिण अफ्रीका ने खोला इजरायल के खिलाफ मोर्चा, UN से की ये अपील
उन्होंने इजरायल के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि इजरायल का अस्तित्व फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए पीड़ा का कारण है. सात अक्टूबर का हमला तो सिर्फ शुरुआत है. हम दूसरा, तीसरा और चौथा हमला भी करेंगे क्योंकि हमारे पास इच्छाशक्ति है और लड़ने की क्षमता है. हम शहीद होने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम शहीदों के देश के तौर पर जाने जाते हैं. हम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ जटिलताएं हैं.

उन्होंने कहा कि हम इजरायल का खात्मा होने तक बार-बार सात अक्टूबर जैसा हमला दोहराएंगे. हम पीड़ित हैं. हम जो करते हैं, वह न्यायसंगत है.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है. इस जंग में 1400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है.

Share:

MP: मुख्यमंत्री, 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद और 1 राष्ट्रीय महासचिव की प्रतिष्ठा दांव पर

Thu Nov 2 , 2023
भोपाल (Bhopal)। सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने छठी बार और उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल (Congress candidate Vikram Mastal) (टीवी सीरियल-रामायण-2 के हनुमान) ने पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए बुदनी में नामांकन किया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved