तेल अवीव. इस्राइल (Israel) रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को हाल के ड्रोन हमले (Drone strikes) में हमास कमांडर (Hamas commander) अब्द अल-हादी सबा ( Abd al-Hadi Saba) के मारे जाने की पुष्टि की है। सबा 7 अक्तूबर को किबुत्ज नीर ओज पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था।
आईडीएफ के अनुसार, हमास कमांडर सबा ने 7 अक्तूबर 2023 को हुए नरसंहार के दौरान किबुत्ज नीर ओज पर हमले का नेतृत्व किया था। आईडीएफ ने कहा कि हमास की पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर सबा को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में मार गिराया गया। आईडीएफ ने कहा कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।
इससे पहले, आईडीएफ ने बताया कि शिन बेट (इस्राइल की सामान्य सुरक्षा सेवा) के सहयोग से 14 हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें से छह ने 7 अक्तूबर के हमले में भाग लिया था। ये ऑपरेशन आईडीएफ के 162वें ‘स्टील’ डिवीजन की गाजा पट्टी में चल रही गतिविधि के हिस्से के रूप में किए गए थे।
आईडीएफ और शिन बेट संयुक्त रूप से कर रही काम
162वीं डिवीजन ने 7 अक्तूबर के हमले में भाग लेने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए आईडीएफ और शिन बेट की संयुक्त गतिविधि के हिस्से के रूप में जबालिया और बेत लाहिया के क्षेत्रों में काम कर रही है।
हमास के हमले में मारे गए थे 1200 से अधिक लोग
बता दें कि 7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 250 से ज्यादा बंधक बना लिए गए थे। लगभग 100 बंधक अभी भी कैद में हैं, जिनमें से कई के मारे जाने की आशंका है।
जवाबी इस्राइली हमले से गाजा में हताहत हुए 45000 से अधिक फलस्तीनी
इस्राइल ने हमले के जवाब में गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए, जिसके कारण गाजा में 45,000 से अधिक फलस्तीनी लोग हताहत हुए। इस बढ़ते नागरिक नुकसान के चलते वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं और युद्धविराम की मांग बढ़ रही है।
संघर्ष और भी बढ़ा
संघर्ष में और भी वृद्धि हुई है, क्योंकि यमन के हूती विद्रोही और लेबनान के हिजबुल्ला ने इस्राइल पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे इस्राइल को कई मोर्चों पर लड़ने को मजबूर होना पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved