• img-fluid

    हमास का इजरायल के 160 ठिकाने ध्वस्त करने का दावा, बंधकों की रिहाई के लिए शुरू हुई चर्चा

  • November 12, 2023

    तेल अवीव (tel aviv) । फलस्तीनी हमास समूह (Palestinian Hamas group) की सशस्त्र शाखा इज़ अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में गाजा (Gaza) में 160 से अधिक इजरायली सैन्य ठिकानों (Israeli military bases) को पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट कर दिया है। इनमें 25 से अधिक वाहन शामिल हैं। प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा, ‘युद्ध असमान है, लेकिन यह क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली ताकत को भयभीत और डराता है।’ वहीं, हमास के द्वारा किए गए हमलों में मरने वाले इजरायलियों की संख्या 1400 से घटाकर 1200 हो चुकी है।

    लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के नेता ने शनिवार को कहा कि उनके लड़ाकों ने लेबनान-इजरायल सीमा पर मिसाइल सहित नए हथियार तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि वे इजराइल पर दबाव बनाने के लिए इस तरह का काम करते रहेंगे। हिजबुल्ला प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्ला ने भी इजरायल-हमास युद्ध पर अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक मात्र देश है, जो गाजा पट्टी पर इजरायल के व्यापक हमले को रोक सकता है, लेकिन ऐसा नहीं करता है।


    मरने वाले इजरायलियों की संख्या 1,400 से घटाकर 1,200 हुई
    हमास द्वारा 07 अक्तूबर को गाजा की सीमा से लगे दक्षिणी इजरायली समुदायों और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों में अब तक मरने वाले इजरायलियों की संख्या लगभग 1,400 से घटाकर 1,200 कर दी गई है। यह जानककारी शनिवार को इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने दी। सूत्रों ने सिन्हुआ से कहा कि इजरायलियों की अधिकांश मौतों 07 अक्तूबर को हमास आतंकवादियों के हमले के कारण हुईं और रॉकेट लॉन्च से मरने वालों की संख्या बहुत कम है। गुरुवार को इजरायली रक्षा बलों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 07 अक्तूबर से इजरायल की ओर लगभग 9,500 रॉकेट दागे गए हैं, जिनमें से अधिकांश हमास शासित गाजा पट्टी से आए हैं।

    बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल और हमास में बातचीत शुरू
    इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वे वर्तमान में दो बंधक रिहाई प्रस्तावों पर बातचीत कर रहे हैं, जिनमें से एक में कम संख्या में लोगों को रिहा करना शामिल है। दूसरे में गाजा में रखे गए 100 या अधिक नागरिकों की रिहाई शामिल है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार हमास ने गाजा में 240 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है। पहले प्रस्ताव के अनुसार हमास को 10 से 20 बंधकों को रिहा करना होगा, जिसमें इजरायली महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ अमेरिकियों सहित विदेशी नागरिक भी शामिल होंगे। इसके बदले में इजरायल हमले को कुछ देर के लिए रोक देगा। यदि दोनों सहमत हुए तो इसके बाद करीब 100 नागरिकों की रिहाई होगी।

    Share:

    राम मंदिर में होगी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था, आजमगढ़ में तैयार हो रहे कमांडो

    Sun Nov 12 , 2023
    अयोध्‍या (Ayodhya) । अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर (Ramlala Temple) के निर्माण के साथ ही उसकी सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। राम मंदिर की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था (security system) के लिए आजमगढ़ में कंमाडो (Commando) तैयार किए जा रहे हैं। आधुनिक हथियार चलाने के साथ ही ये किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved