जेरुसलम (Jerusalem)। हमास (Hamas) के साथ जारी संघर्ष के बीच इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से फोन पर बात की। खबर है कि इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजरायल के ताजा हालात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी (Never seen such barbarity) थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने भी इजरायली समकक्ष से बात की है।
नेतन्याहू ने बाइडेन से कहा, ‘हमारे सैकड़ों लोगों का नरसंहार हुआ, परिवारों को खत्म कर दिया गया, महिलाओं के साथ क्रूरता से बलात्कार किया और हत्या कर दी गई। वे दर्जनों बच्चों को ले गए, बांध दिया और हत्या कर दी। उन लोगों ने सैनिकों का सिर कलम कर दिया।’ खबर है कि संघर्ष में अब तक 3000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
पीएम मोदी से भी हुई चर्चा
मंगलवार को नेतन्याहू ने भारतीय समकक्ष मोदी से भी फोन पर बात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बातचीत के लिए नेतन्याहू का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘इस मुश्किल भरे समय में भारत के लोग इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत मजबूती के साथ आतंकवाद की निंदा करता है।’
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के जवाब के लिए ‘धन्यवाद’ कहा है। इससे पहले भी पीएम मोदी ने इजरायल पर हुए अटैक को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया था। साथ ही उन्होंने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने की बात कही थी। 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। बाद में इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली खुलकर इजरायल के साथ समर्थन जता चुके हैं। इसे लेकर वाइट हाउस की तरफ से साझा बयान भी जारी किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved