img-fluid

Hamas Attack: जो बाइडन ने की इस्राइल के PM नेतन्याहू से बात, बोले-अमेरिका आपके साथ

October 08, 2023

वाशिंगटन (Washington)। फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास (Palestinian terrorist group Hamas) ने इस्राइल (Israel) पर भीषण हमला (Horrific attack) किया है। हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों (israeli cities) पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट (5,000 rockets were fired in rapid succession) दागे। बड़े युद्ध की अशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रविवार को आपात बैठक बुलाई गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमास के हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की और हर मदद देने का भरोसा दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, इस्राइल के जवाबी हमले में 200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस्राइल पर हमले की निंदा की है और व्यापक टकराव से बचने के लिए सभी कूटनीतिक प्रयास करने का आग्रह किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि संकट के इस घड़ी में मैं दुनिया और आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है। मैंने उनसे कहा कि अमेरिका इस्राइल के लोगों के साथ खड़ा है। युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया, उनके लिए हमें खेद है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।

ब्रिटेन, जर्मनी बोले, हमले से स्तब्ध
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने हमास के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का हमेशा समर्थन करत। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा, इस्राइल पर हमले की खबर से स्तब्ध हूं।

इस्राइल पर बरसा कतर, हिज्बुल्ला भी साथ
कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन करने से रोकने के लिए बाध्य किया जा सके। कुवैती विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राइल के कब्जे और बस्तियों के विस्तार को रोकने का आह्वान किया है। वहीं, ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने हमास के हमले का समर्थन किया।

सऊदी अरब ने संयम बरतने को कहा
सऊदी अरब ने दोनों पक्षों के बीच तनाव को तत्काल रोकने, नागरिकों की सुरक्षा और संयम बरतने का आह्वान किया है। मंत्रालय ने कहा कि हम लगातार कब्जे, फिलिस्तीनियों को उनके अधिकारों से वंचित करने और इसकी पवित्रताओं के खिलाफ व्यवस्थित उकसावों की पुनरावृत्ति के परिणामस्वरूप स्थिति के विस्फोट होने के खतरों को लेकर बार-बार चेतावनी देते रहे हैं।

हमास ने हमले के तीन कारण बताए
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

इस्राइल-फिलिस्तीन विवाद: हजारों साल पुरानी है संघर्ष की कहानी, जानें पूरी स्टोरी

Sun Oct 8 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल ( Israel) कहे जाने वाले लेवंट (पश्चिमी एशिया व पूर्वी भूमध्य क्षेत्र) में 10 हजार से 4.5 हजार ईसा पूर्व (4.5 thousand BC) मानव बस्तियों के साक्ष्य मिलते हैं। कांस्य व लौह युग (Bronze and Iron Age) में इन इलाकों में मिस्र के अधीन कैनाइट राज्य बने। इन कैनाइट लोगों (Cainite people) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved