• img-fluid

    हमास ने फिर दिखाई आंख, खतरनाक साजिश रच 9 इजरायली सैनिकों की हत्या की

  • December 15, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रही जंग को दो महीने से अधिक का समय हो गया है. लेकिन इस युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. इस बीच हमास (Hamas) ने खतरनाक साजिश (dangerous plot) रचते हुए 9 इजरायली सैनिकों की हत्या (9 Israeli soldiers killed) कर दी. गाजा में इजरायली सैनिकों की जबरदस्त घेराबंदी के बीच हमास के लड़ाकों ने घातक हमला किया, जिसमें नौ इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अधिकारियों की मौत हो गई. इस हमले के जरिए हमास ने गाजा में अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश की है. यह हमला गाजा के शिजैया इलाके में हुआ।।


    युद्ध के दौरान चार साथी जवानों से संपर्क टूटने पर उन्हें ढूंढने निकले इजरायली सैनिकों पर हमास के लड़ाकों ने अचानक से हमला कर दिया, जिसमें 9 जवानों की मौके पर मौत हो गई. इस दौरान हमास की तरफ से भारी गोलीबारी और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. वहीं इन मौतों के साथ ही इस युद्ध में अब तक 115 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में अचानक से हमला शुरू कर दिया, जिसमें 1200 इजरायली लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 250 से अधिक लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया।

    इसके बाद आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. पहले एरियल स्ट्राइक किया और फिर ग्राउंड अटैक भी शुरू कर दिया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने ऐलान किया है कि जब तक हमास को जड़ से खत्म नहीं कर देंगे, जब तक जंग जारी रहेगी. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में 18,600 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं. गाजा शहर और आसपास के कस्बों को तबाह कर दिया गया है।

     

    लगभग 19 लाख लोगों को उनके घरों से निकाल दिया गया है. इजरायल ने भी गाजा पर अपना आक्रमण दोगुना कर दिया और कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बावजूद अपने मिशन पर जारी रहेगा. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वैश्विक समुदाय की निंदा और सहयोगी अमेरिका द्वारा इजरायल के बारे में जनता की राय बदलने से दी गई चेतावनियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम अंत तक युद्ध जारी रखेंगे, इसमें कोई सवाल ही नहीं है. मैं यह बात भारी पीड़ा और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भी कह रहा हूं. हमें कुछ भी नहीं रोक सकता, हम जीत तक जंग जारी रखेंगे.

    Share:

    बॉबी देओल ने एयरपोर्ट पर फैन को धक्का मार दिया, भड़के हुए लोग बोले- 'एक फिल्म हिट होने से भाव बढ़ गया'

    Fri Dec 15 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बॉबी देओल(bobby deol) इस साल की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ (‘Animal’)के बाद सांतवे आसमान(the sky) पर हैं। वो लगातार इसकी सक्सेस को एंजॉय (enjoy success)कर रहे हैं। इस बीच एक्टर को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने जल्दी में एक फैन को धक्का मार दिया। अब वीडियो देखने के बाद लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved