• img-fluid

    केंद्रीय बजट 2024 से पहले सीतारमण की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी का आयोजन

  • July 17, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय बजट 2024-25 (Union Budget 2024-25) के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया का अंतिम चरण मंगलवार को यहां वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) (Ministry of Finance (North Block) में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की उपस्थिति में पारंपरिक हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) शुरू हुआ। सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 संसद में पेश करेंगी।


    वित्‍त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि हलवा सेरेमनी का आयोजन केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में किया गया। सीतारमण ने इस अवसर पर उपस्थित बजट प्रेस के सदस्यों और वित्‍त मंत्रालय के कर्मचारियों को हलवा वितरित किया। बजट को अंतिम रूप देने से पहले हर वर्ष एक परंपरा के तहत हलवा समारोह (हलवा सेरेमनी) का आयोजन किया जाता है।

    बजट से पहले क्यों होता है हलवा सेरेमनी-
    केंद्रीय बजट पेश करने से ठीक पहले एक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। यह हलवा समारोह इस बात का परिचायक होता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू हो चुका है। इस समारोह में वित्‍त मंत्री की ओर से बजट तैयार करने वाले वित मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है।

    मंत्रालय के मुताबिक 23 जुलाई, 2024 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के उपरांत भाषण पूरा होने पर केंद्रीय बजट 2024-25 का बजट दस्तावेज एंड्रॉइड और एप्पल ओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह “यूनियन बजट मोबाइल एप” पर अंग्रेजी और हिंदी में भी उपलब्ध होंगे। हलवा सेरमनी में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ-साथ वित्‍त सचिव, आयकर विभाग और सीबीआईसी के अध्यक्षों के अलावा वित मंत्रालय तथा नॉर्थ ब्लॉक बजट प्रेस के अधिकारी भी शामिल हुए।

    Share:

    आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर 7 फीसदी किया

    Wed Jul 17 , 2024
    -वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 7 फीसदी नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्‍यवस्‍था (Economy) के र्मोचे पर अच्‍छी खबर है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund -IMF). ने वित्‍त वर्ष 2024-25 (Financial year 2024-25.) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) पूर्वानुमान को 0.20 फीसदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved