भोपाल। अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाले हलवाई युवक ने कल दोपहर को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पूर्व उसने कमरे में रखी टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया था। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि युवक को पेट में पथ्री थी। जिससे होने वाले पेट दर्द से वह परेशान रहता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
एसआई संतोष रघुवंशी के अनुसार धरम पिता लक्ष्मण विशकर्मा (23) मूलरूप दमोह का निवासी था। अशोका गार्डन स्थित मकान नंबर 125 गली नंबर दो सेमराकला में पिता और भाई अमर विशकर्मा के साथ किराए के मकान में रहता था। धरम और उसके पिता यहां एक मिठाई की दुकान में हलवाई का काम करते थे। कल सुबह पिता काम पर चले गए थे। जबकि अमर पड़ोस के कमरे में था। धरम पेट में पथ्री के दर्द के चलते बीते दो दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। कल दोपहर को उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर शेड के पाईप से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पिता शाम को लौटे तो गेट अंदर से बंद था। टीवी चालू थी और आवाजें देने के बाद भी बेटा गेट नहीं खोल रहा था। तब उन्होंने पड़ोसियों और दूसरे बेटे अमर की मदद से किसी तरह से गेट को खोला और शव को फंदे से उतारा तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित तीन मोहरे के पास चबूतरे से पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद किया है। एसआई राकेश सिंह के अनुसार 50 वर्षीय चम्पालाल सोनी ज्योतपुर राजस्थान के निवासी थे। उनकी जेब से बस का टिकट और मोबाइल फोन मिला है। परिजनों ने कॉल पर बातचीत में पुलिस को बताया कि वह किसी काम के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जा रहे थे। भोपाल से होते हुए उन्हें जाना था। वहीं मामले के सूचक शादाब ने पुलिस को बताया कि उसके सामने चम्पालाल एक दम बेठे और पटियों पर लेट गए। जहां उनकी जान चली गई। पुलिस का अनुमान है कि उन्हें हार्ट अटेक आया था।
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
पिपलानी थाना इलाके में स्थित चांदमारी झुग्गी बस्ती में रहने वाले 58 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र कन्हैया लाल को बीती 28 अगस्त को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। इधर,टीला जमालपुरा में रहने वाले 40 वर्षीय गणेश की कल अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved