रोम। टॉप सीड सिमोना हालेप ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। दूसरे दौर में हालेप ने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-3, 6-4 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
वर्ल्ड नंबर दो हालेप ने कोरोनावायरस की चिंताओं के चलते यूएस ओपन में भाग नहीं लिया था। हालेप ने यह फैसला किया था कि वे यूरोप में रहकर क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन की तैयारी करेंगी।
हालेप, जिन्हें दूसरे राउंड में बाय मिली थी, उन्होंने पाओलिनी के खिलाफ मैच में कुल पांच सर्विस गवाई। लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी की सर्विस पर इसका हिसाब चुकता कर लिया था।
हालेप के अलावा, दूसरी सीड और पिछले साल की विजेता कैरोलिना प्लिसकोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर में प्लिसकोवा ने बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-3, 6-3 से मात दी।
महिलाओं के अन्य मुकाबले में यूएस ओपन की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स को 7-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह बनाई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved