मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इंदौर। शहर (city) में कल सुबह से बारिश (rain) का दौर फिर शुरू हो चुका है। रात (night) को बारिश थोड़ी तेज हुई और आज सुबह तक पश्चिमी शहर (western city) में आधा इंच से ज्यादा और मध्य क्षेत्र (central zone) में करीब एक इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग (meteorological department) ने आज शहर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है।
विमानतल (airport) स्थित मौसम केंद्र (weather station) के मुताबिक कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 के बीच 0.63 इंच बारिश हुई है। वहीं रीगल सर्कल (reagan circle) पर वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन (weather monitoring station) पर करीब एक इंच (0.9 इंच) बारिश दर्ज हुई है। कृषि महाविद्यालय पर 0.72 इंच बारिश रिकार्ड हुई है। भोपाल मौसम केंद्र ने आज सुबह इंदौर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली मौसम केंद्र भी पहले ही 15 से 17 अगस्त के बीच इंदौर में तेज बारिश की संभावना जता चुका है। इस तरह आज और कल शहर में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। कल दिन का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved