रतलाम । कोरोना संक्रमण (Corona contagion) की महामारी अब धीरे-धीरे विकराल रुप लेती जा रही है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने की वजाय और बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिलेभर में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है, इसके वाबजूद संक्रमण फैल रहा है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिस कर्मियों को कोराना जांच के निर्देश दिये है उसी में यह मामला सामने आया है। अन्य पुलिस जवानों की भी कोराना जांच हो रही है । थाने पर स्टाफ की न ई पदास्थापना किये जाने की जानकारी मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved