• img-fluid

    MP में आधी आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

  • November 18, 2021

    – बुधवार को एक दिन में 16 लाख 83 हजार से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 (Covid Vaccination Maha Abhiyan-6) चलाया गया। देर शाम तक इस अभियान के दौरान एक दिन में 16 लाख 83 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination ) हुआ। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की पात्र आधी आबादी (eligible half of the state’s population) को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर कोरोना महामारी का रक्षा-कवच दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर तक पात्र आबादी को शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाएंगे।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बुधवार देर शाम कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आज सुबह से रात्रि 9 बजे तक 16 लाख 83 हजार 512 टीके लगाये गये। प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के अनुमानित 5 करोड़ 49 लाख व्यक्तियों में से 2 करोड़ 75 लाख 43 हजार 593 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये कोरोना वैक्सीन एकमात्र कारगर रक्षा-कवच है। डॉ. चौधरी ने कहा कि अब तक प्रदेश की कुल पात्र आबादी में से 5 करोड़ 4 लाख 56 हजार 163 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।


    स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 में 17 नवम्बर को तेज रफ्तार से टीकाकरण कर एक दिन में 16 लाख 83 हजार से अधिक टीके लगाने की उपलब्धि अर्जित की। यह अंतिम आंकड़े हैं। टीकाकरण देर शाम तक जारी था और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ऑफलाइन आंकड़े ऑनलाइन किये जा रहे हैं। इससे टीके लगाने की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जन-प्रतिनिधियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार माना। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से टीकाकरण महाअभियान-6 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

    डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण महाअभियान में दिये गये योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी वर्गों का सहयोग मिलता रहा, तो हम 25 दिसम्बर तक सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।

    मुख्यमंत्री ने दी बधाई
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों ने एक बार फिर जन-भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज 17 नवम्बर को करीब 17 लाख पात्र नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाई गई है। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जन-सहयोग से फिर सफलता प्राप्त हुई है।

    मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को देर शाम जारी अपने बयान में कहा कि हमने यह तय किया है कि दिसम्बर माह के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की श्रंखला चलाई जा रही है। इन महाअभियानों को सफल बनाने के लिए इस बार सभी विभागों का सहयोग भी लिया गया है। साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सामाजिक संस्थाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए शत-प्रतिशत पात्र आबादी को दिसम्बर माह तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। बता दें कि प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से बुधवार को टीकाकरण महाअभियान-6 चलाया गया। प्रदेश में 11 हजार 859 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर देर रात टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए प्रत्येक बूथ पर तैनात समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। रात 8.00 बजे तक 16 लाख 83 हजार से अधिक को वैक्सीन के डोज लगाए गए। इसके बाद भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

    Thu Nov 18 , 2021
    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एशेज टीम में उस्मान ख्वाजा और झे रिचर्डसन की वापसी हुई है। ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम बार 2019 के इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला था। टीम में, ट्रैविस हेड, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved