उज्जैन। फरवरी माह के बीते 10 दिनों में कोरोना के मामले घटने के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आ रही है। इन 10 दिनों में एक्टिव केस 1500 से घटकर अब 700 पर आ गए हैं। आज भी 2195 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट में 27 मरीज ही मिले हैं। इनमें 16 उज्जैन शहर के हैं बाकी तहसीलों के हैं। लगभग दो माह कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में पूरा जिला रहा है। दिसंबर माह में जहां एक ओर ज्यादातर कोरोना के मामले शहरी क्षेत्र में आ रहे थे, वहीं जनवरी महीने में ग्रामीण तथा तहसीलों में संक्रमण तेजी से बढ़ता देखा गया परंतु फरवरी महीना शुरू होने के साथ ही तीसरी लहर का ग्राफ नीचे आने लगा।
31 जनवरी तक जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 1500 से ज्यादा थे लेकिन पिछले 10 दिनों में पॉजीटिव आ रहे मामलों की संख्या में लगातार गिरावट और उपचार के बाद ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में इजाफे के कारण एक्टिव केस का अंतर आधा रह गया है। इधर कल रात स्वास्थ्य विभाग ने 2195 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की है जिसमें 27 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में जिले में 130 मरीजों की छुट्टी की गई है। इसके बाद आज पूरे जिले में उपचाररत कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 708 रह गई है। पॉजीटिव आए 27 मामलों में 16 उज्जैन शहर के हैं जबकि बडऩगर, महिदपुर और तराना के तीन-तीन मामले सामने आए हैं। वहीं खाचरौद में कोरोना के दो नये पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब तक कुल 24 हजार 180 लोगों को कोरोना हो चुका है, इनमें से उपचार के बाद 23 हजार 298 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। तीसरी लहर में हुई तीन मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अब तक मौत का आंकड़ा जिले में 174 पर ठहरा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved