img-fluid

इस हफ्ते से खुलेगा राऊ फ्लायओवर का आधा हिस्सा

December 17, 2024

  • खलघाट से इंदौर बायपास की ओर जाने वाले वाहन गुजर सकेंगे

इंदौर। राऊ फ्लायओवर की तीन लेन एक तरफ के वाहनों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस हफ्ते किसी भी दिन खलघाट से इंदौर बायपास की ओर जाने वाले वाहनों को भेजने की शुरुआत कर दी जाएगी। इंदौर बायपास और इंदौर-खलघाट हाईवे के राऊ जंक्शन पर सिक्स लेन फ्लायओवर बनाया गया है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) अफसरों ने बताया कि यथासंभव एक-दो दिन के भीतर ही फ्लायओवर की तीन लेन वाहनों के लिए खोल दी जाएंगी।

इन लेनों में डामरीकरण की आखिरी परत चढ़ा दी गई है। अब यही काम दूसरी लेन में होगा, जिसके बाद इंदौर बायपास से खलघाट की ओर जाने वाले वाहनों की लेन भी वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। इस काम को दिसंबर अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। डामरीकरण की आखिरी परत के अलावा ब्रिज के सभी काम पूरे किए जा चुके हैं। करीब 30 करोड़ रुपए की लागत वाला यह फ्लायओवर दो साल से बनाया जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि फ्लायओवर सिंगल पिलर की कतार पर टिका है।


औपचारिक उद्घाटन बाद में होगा
अफसरों के मुताबिक राऊ फ्लायओवर पर ट्रैफिक बिना उद्घाटन के लिए इसलिए शुरू किया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को राहत मिल जाए। औपचारिक उद्घाटन बाद में अतिथियों की मौजूदगी में होगा। गणेश घाट में बनाए गए बायपास का औपचारिक उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में अलग से होगा।

Share:

  • इन्दौर में शादी समारोह में पुलिसकर्मी से मारपीट, आधा दर्जन मेहमानों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

    Tue Dec 17 , 2024
    इंदौर। शादी समारोह (wedding ceremony) में एक पुलिसकर्मी (policeman) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर आधा दर्जन मेहमानों (guests) के खिलाफ केस दर्ज (filed) किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में पुराना विवाद चला आ रहा है। चंदन नगर थाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved