सफाई कर्मियों से लेकर टास्क फोर्स के कर्मचारियों के पास नहीं है रेनकोट
इंदौर। हर बार बारिश आने के पहले नगर निगम ने सभी सफाई कामगारों से लेकर टास्कफोर्स के कर्मचारियों को निगम के सेंट्रल स्टोर (Central Store) से रेनकोट आवंटित कर दिए जाते थे, लेकिन इस बार मामला उलझन में पड़ गया और झोनलों पर तैनात कई कर्मचारियों के पास रेनकोट ही नहीं है। शिकायतें बढ़ीं तो स्टोर्स विभाग ने अब टेंडर जारी किए हैं और आने वाले 10 से 15 दिनों में खरीदी हो पाएगी। [relpsot]
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग (Nagar Nigam Health Deprtment) के अधीन आठ हजार से ज्यादा महिला-पुरुष सफाई मित्र हैं और इन्हें निगम द्वारा वर्दी से लेकर साड़ियां तक निगम के सेंट्रल स्टोर्स द्वारा दी जाती हैं। इसके अलावा ड्रेनेज विभाग और सफाई से संबंधित टास्क फोर्स के करीब 500 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिन्हें भी वर्दी दी जाती है। हर बार निगम सेंट्रल स्टोर्स से सभी झोनलों को रिकार्ड के मान से सफाई मित्रों और ड्रेनेज कर्मचारियों के लिए रेनकोट बारिश के पहले ही भेज दिए जाते हैं, लेकिन इस बार कई झोनलों पर रेनकोट नहीं पहुंचे, जिसके चलते सफाई मित्रों द्वारा इसकी शिकायतें की जाने लगी तो अब सेंट्रल स्टोर्स द्वारा बड़े पैमाने पर रेनकाट खरीदने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर की प्रक्रिया के बाद रेनकोट मिल सकेंगे, लेकिन तब तक बारिश का समय बीत चुका होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved